torrent – क्या है और इसका कैसे इस्तमल करते है

जब हम कुछ ऑनलाइन मुफ्त में डाउनलोड करने की बात करते हैं तो हमारे समक्ष विभिन्न प्रकार के विकल्प आते है। उनमें से एक विकल्प टोरेंट फाइल का भी होता है यह एक ऐसे फाइल होते हैं जिसे आप सर्वर से डाउनलोड नहीं करते। अगर आप टेक्निकल लाइन की अच्छी जानकारी नहीं है तो आज के लेख में हम आपको torrent के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

किसी चीज को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए पैसा देना पड़ता है अगर आप पैसे नहीं देना चाहते तो आप अपनी जानकारी को पायरेटेड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं मगर पायरेसी गैरकानूनी काम है ऐसे परिस्थिति में torrent का विकल्प हमारे पास आता है। 

torrent

torrent क्या है 

टोरेंट एक खास किस्म का वेबसाइट होता है जहां आप किसी भी जानकारी को डाउनलोड कर सकते है मगर वह जनकारी किसी सर्वर पर नहीं होती है, आप उस जानकारी को किसी दूसरे के वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं। 

सरल शब्दों में कहें तो आपके पास कोई जानकारी है जिसे अब दुनिया भर के लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो विभिन्न प्रकार के टॉरेंट वेबसाइट होते है जिनकी मदद से आप अपनी जानकारी को सीधे ढूंढने वाले व्यक्ति के कंप्यूटर में भेज सकते हैं इस प्रक्रिया के बीच में किसी भी तरह का सरवर नहीं आता है और इस प्रक्रिया में जिस साइट का हेल्प लेते है वह टोरेंट साइट होती है। 

टोरेंट कैसे काम करता है 

टोरेंट कैसे काम करता है इसे समझने के लिए सबसे पहले यह जान लें कि टोरंट एक प्रकार का फाइल होता है। जैसे आपकी कंप्यूटर में कोई खास किस्म का फाइल है जिसे हम टोरेंट फाइल कह सकते हैं। 

अबे टॉरेंट क्लाइंट होता है अर्थात एक ऐसा साइट होता है जो आपके कंप्यूटर में मौजूद फाइल को किसी दूसरे के कंप्यूटर में पहुंचाने में मदद करता है सबसे प्रसिद्ध टॉरेंट क्लाइंट यू टोरेंट है। इस प्रकार की टोरेंट कंपनी होती है जिनके बारे में आप गूगल पर सर्च करके पता कर सकते हैं जैसे ही आपको इस तरह की कंपनी के बारे में पता चलेगा आप उस टोरेंट क्लाइंट की साइट पर जाए और वहा जा कर अपनी जानकारी ढूंढे और ये वेबसाइट आपको बता देगा की आपकी जानकारी पूरी दुनिया में कितने लोगो के पास है। 

टोरेंट क्लिनेट के जरिए आपको जितने भी लोग के बारे में पता चलेगा आप उतने सारे जगह से आपने जानकारी को डाउनलोड कर सकते है। 

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं ऊपर दी गई जानकारी आपको विस्तार पूर्वक समझ में आई होगी और टोरेंट क्या होता है या इसका इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है इन सभी बातों को आप अच्छे से समझ पाए होंगे बिना किसी सरवर का इस्तेमाल किया अपने किसी भी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए हम किस प्रकार टोरेंट का इस्तेमाल करते हैं अगर इस जानकारी को जानने के बाद आप को इस संबंध में लाभ हुआ है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार हमें कमेंट में बताना ना भूलें।