ट्रेन का अविष्कार किसने किया?

दोस्तों आपको आज हम अपने इस पोस्ट में बताएंगे कि ट्रेन का अविष्कार किसने किया वर्तमान समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसने ट्रेन में सफर नहीं किया होगा लंबे सफर के लिये और कम खर्च की स्थिति में सभी लोग ट्रेन का ही सफर करना पसंद करते हैं क्योंकि इससे आपको सभी प्रकार की सुविधा मिल जाती है खाने पीने की सुविधा, सोने बैठने इतनी आदि की सुविधा आप सभी लोगों को मिल जाती है।

ट्रेन का अविष्कार किसने किया?

ट्रेन का अविष्कार किसने किया?

ट्रेन का अविष्कार जोज स्टीफ़ेसन ने 27 सितंबर साल 1825 में पहला सफल स्टीम इंजन ट्रेन का निर्माण किया था यह ट्रेन 24 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार में चलती थी इसलिए जॉर्ज स्टीफसन को ट्रेन का जनक भी कहा जाता है उन्होंने ही ट्रेन का अविष्कार किया था।

ट्रेन से जुड़ें महत्वपूर्ण तथ्य

  1. जॉर्ज स्टीफ़ेन से भी पहले इंग्लैंड के रिचर्ड टैविधिक ने भी सन 1804 मैं एक स्टीम रेल इंजन का निर्माण किया था जिसका मुख्य उद्देश्य कोयले की खान से कोयले की लोहे के गहराई करने वाले कारखानों तक पहुंचना था परंतु उनका वह स्टीम रेल इंजन कई कमियों की वजह से लोकप्रिय नहीं हो पाया।
  2. बिजली से चलने वाला दुनिया का पहला रेल इंजन स्कार्टलैंड के रसायन रोबर्ट डेविसन के माध्यम से 1837 में बनाया गया था इस बैटरी से संचालित किया जाता है।
  3. ट्रेनों का ट्रैक बदलने वाला रेल रोड स्विच का इस कार अंग्रेज सिविल इंजीनियर्स फोकस मे सन 1832 मे किया था।
  4. इंग्लैंड के बाइटन शहर में स्थितिस्थिति वोल्क इलेक्ट्रिक रेलवे दुनिया का सबसे पुराना इलेक्ट्रिक रेलवे है जिसका परिचालन आज भी किया जा रहा है इसकी शुरुआत सन 1883 में की गयी थी।
  5. दुनिया की पहली डीजल से चलने वाली ट्रेन शुरुआतशुरुआत सन 1912 मे स्विट्जरलैंड में की गई थी उस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 100km/ hr थी।
  6. आज के वक्त में दुनिया की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन शंघाई मैगलेव भी है यह ट्रेन चीन के संघाई शहर में चलती है।
  7. दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में इस स्थित गोरखपुर स्टेशन है इसकी लम्बाई 4,430 फिट है।

Also Read: स्टेनोग्राफर क्या है? स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें?

रेलवे के फायदे

रेलवे आज के समय में हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी साधन बन गया है अंग्रेजों के माध्यम से छोड़ा गया है यह रेलवे नेटवर्क हमारे जीवन में आज बहुत उपयोगी साबित हो रहा है रेलवे की वजह से हमारे पर्यटन स्थलों को बहुत सरलता से और आरामदायक तरीके से सफर किया जा सकता है ट्रेन की लागत अन्य साधनों से बहुत कम होती है जिसको गरीब और मध्यमवर्गीय बहुत फायदा मिल रहा है घूमने फिरने में।

भारत में ट्रेन का इतिहास

आप सभी लोगों को पता है की भारत में बहुत सारे लोगो ने भारत पर राज़ किया है और अंत में हमारे पर अंग्रेज राज्य कर रहे थे और ट्रेन का आविष्कार इंग्लैंड में होने के कारण उन्होंने रेलवे का आयोजन भी भारत में किया परन्तु हमें अंग्रेजों से 1947 मैं आजादी मिली और उनको हमारा देश छोड़कर जाना पड़ा और उनका जो रेल नेटवर्क था वह भी हमारे भारत सौगात के रूप में मिला जो आज भी भारत सरकार उसका उपयोग करता है 21 मील लंबी रेलवे लाइन का उद्घाटन शनिवार 16 अप्रैल 1853 मे मुंबई में ठाणे पहली रेल चलाई गई थी जिसे 21 इस तोपों की सलामी दी गयी थी तब भारत की पहली रेल चलाई गयी थी तब उसमें लोग सफर कर रहे थे जिसे बोरीबंदर से 3:30 बजे तो इंजन के माध्यम से खींचा गया था।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की ट्रेन का आविष्कार कब हुआ और किसने किया? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।