बहुत साल पहले तो सभी लोग ऑनलाइन लेनदेन करने से बहुत डरते थे, लेकिन आज बदलते समय के साथ में ऑनलाइन पेमेंट को ही बहुत अधिक बढ़ावा दे रहे हैं। आपने भी ऑनलाइन लेनदेन के लिए कभी यूपीआई का इस्तेमाल किया होगा । आज के बदलते हुए डिजिटल इंडिया के अंतर्गत बहुत सारे UPI जैसे भीम पेटीएम Googlepe फोन पर आदि आ गए हैं।
आज सरकार भी इन्हीं के माध्यम से लेनदेन को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। ऑनलाइन जब भी किसी भी पैसे के लेनदेन होती है तो सभी लोगों को UPI एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना ही पड़ता है। UPI के बिना किसी भी पेमेंट को ट्रांसफर करना मुश्किल हो जाता है। आपने UPI का इस्तेमाल करते समय ऐसा कभी सोचा है कि आखिर यूपीआई है क्या ? यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है। यूपीआई को हिंदी में क्या कहा जाता है आइए जानते हैं UPI का full form के बारे में
UPI का full फॉर्म in English
UPI को इंग्लिश में “नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया” एनपीसीएल भी कहा जाता है।
आखिर क्या है UPI?
UPI एक ऐसा ऑनलाइन डिजिटल माध्यम है। जिसके द्वारा आप किसी भी पैसे के लेनदेन को अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपके पास में दूसरे व्यक्ति की बैंक अकाउंट की जानकारी या फिर उसकी UPI आईडी का पता होना बेहद जरूरी है। अगर आपको UPI आईडी के बारे में नहीं पता है तो आप पैसे के लेनदेन नहीं कर सकते हैं।
सन 2015 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम और भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा यूपीआई को शुरू किया गया था।
UPI कब शुरू हुआ
UPI की शुरुआत 2015 में हुई लेकिन उस समय लोगों को ऑनलाइन पैसे के लेनदेन पर ज्यादा विश्वास नहीं हुआ करता था। 2016 में जब से भारत में नोटबंदी हुई तो नोटबंदी के दौरान यूपीआई को बहुत बढ़ावा मिला और लोग पैसे के लेनदेन भी ऑनलाइन तरीके से करने को सुरक्षित समझने लगे।
यूपीआई मुख्यतः ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा पैसे के लेनदेन के लिए ही बना है इसके द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए किसी बैंक डिटेल या आईएफएफसी कोड की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है, सिर्फ एक यूपीआई आईडी के द्वारा आसानी से पैसे ट्रांसफर दूसरे के अकाउंट में किए जा सकते हैं।
आखिर UPI का फुल फॉर्म हिंदी में
UPI का फुल फॉर्म अक्सर आपने देखा होगा कि जो बहुत छोटे शब्द होते हैं, उनका असल में अर्थ बहुत बड़ा होता है उसी प्रकार से यूपीआई का भी एक अलग अर्थ है, यूपीआई को हिंदी में “एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ” कहते हैं
यूपीआई फुल फॉर्म इन हिंदी “यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस”
- U – यूनिफाइड
- P – पेमेंट
- I – इंटरफ़ेस
क्या है UPI आईडी
UPI के द्वारा ऑनलाइन पैसे के लेनदेन के लिए बैंक अकाउंट की जगह एक यूपीआई आईडी को उपयोग में लिया जाता है यूपीआई आईडी एक तरह से आपकी ईमेल आईडी की तरह होती है जो प्रत्येक यूपीआई यूजर को एक यूनिक आईडी मिलते हैं आप अपने पसंद के अनुसार यूपीआई आईडी को बदल भी सकते हो। एटीएम का फुल फॉर्म हिंदी में? ATM ki full form in hindi
UPI ID कैसे बनाई जाती है?
यूपीआई आईडी बनाने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है..
- अपने मोबाइल के प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एक UPI एप्लीकेशन( bhim, paytm, फोनेपे, आदि) को डाउनलोड करना होगा।
- एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद ऐप्प को ओपन करके अपनी upi प्रोफाइल को बनाना होगा।
- प्रोफाइल बनाने के लिए आपके पास है आकर बैंक अकाउंट की डिटेल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना बहुत जरूरी है।
- उसके बाद आपको इस प्रोफाइल को एड अकाउंट के ऑप्शन पर जाकर अपने अकाउंट से इस को जोड़ना होगा।
- यहां भी आपसे आपके डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी उनकी सभी जानकारियां आपको भरनी होंगी।
- फिर आपको अपना यूपीआई पिन जो कि 4 डिजिट का होता है उसको बनाना होगा।
- इस तरह का बनाओ ताकि आपको वह लंबे समय तक याद रहे इस तरह से आपकी यूपीआई आईडी बन जाती है।
UPI आईडी उदाहरण के लिए
Pawan@PSB,
8599995710@ICICI
इस तरह से UPI आईडी होती है।
UPI की विशेषता
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में यूपीआई के द्वारा पैसे की लेनदेन को कितना आसान बना दिया है आइए जानते हैं यूपीआई की कुछ विशेषताओं के बारे में…
- यूपीआई के माध्यम से व्यक्ति 24×7 कभी भी पैसे को ट्रांसफर कर सकता है।
- अगर किसी कारणवश आपके पैसे को लेकर कोई परेशानी आ जाए तो इसमें शिकायत करने की सुविधा भी उपलब्ध होती है।
- किसी को पैसा भेजने के लिए इसलिए रिक्वेस्ट की सुविधा भी होती है।
- यूपीआई बहुत तेज गति से पैसे की लेनदेन का काम करता है।
- सभी बैंकों के लिए केवल एक यूपीआई एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है।
- यूपीआई के द्वारा किसी भी तरह का भुगतान व्यक्ति कर सकता है।
Also Read: Tik Tok का मालिक कौन है और Tik Tok किस देश का ऐप है?
UPI से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
- जब भी आप अपनी यूपीआई आईडी के द्वारा पैसे के लेनदेन करते हो तो अपना पिन किसी के साथ शेयर ना करें।
- किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए अपने पिन को याद करना बहुत जरूरी होता है।
- यूपीआई की आईडी बनाने के लिए आपके पास में डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरूरी है।
यूपीआई एप्लीकेशन की जानकारी
आज हमारे देश में बहुत से ऐसे ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिनकी UPI app से आप पैसे के लेनदेन कर सकते हो। कुछ महत्वपूर्ण यूपीआई एप्लीकेशंस के नाम इस प्रकार से है…
- भीम ( Bhim)
- पेटीएम ( paytm)
- Amazon.pay
- गूगल तेज़ ( google tez)
- मोबिक्विक ( mobikwik)
- ट्रूकॉलर etc..
इसके अलावा भी बहुत सी और यूपीआई एप्लीकेशन है जिसे आप पैसे के लेनदेन आसानी से कर सकते हो यह आपकी जानकारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण यूपीआई एप के बारे में आपको बताया है।
आज हमने यूपीआई के फुल फॉर्म के बारे में विस्तार से इस लेख में जानकारी दी है उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी समझ आई होगी अगर इससे जुड़े हुए कोई अन्य सुझाव आप हमारे साथ बांटना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते हैं।
[…] इंटरनेट की खोज अपने आप मे एक नवीन क्रांति का उदय हैं। एक समय था, जब फसेबूक या अन्य किसी सोशल मीडिया एप्पलीकेशन का दूर दूर तक कोई नाम नही था। परंतु जबसे गूगल की खोज होकर विश्व के समक्ष प्रस्तुत हुई हैं। ठीक उसी प्रकार से फेसबुक जैसी बड़ी सोशल मीडिया आप्लिकेशन का चलन सामने आया हैं। आज वर्तमान समय मे हम जितनी भी सोशल मीडिया ऍप्लिकेशन्स का इस्तमाल करते हैं जिनमे Instagram, WhatsApp जैसी बड़ी ऍप्लिकेशन्स आती हैं ये सभी फेसबुक के अंतर्गत कार्य करती हैं। UPI की फुल फॉर्म क्या है? UPI ki full form in hindi […]