VIP Phone Number कैसे ले?

वर्तमान के वक्त में हम सभी लोग बहुत ही ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं ऐसे वक्त में सभी लोग अपने आप को VIP बनाने के लिए कुछ न कुछ नया यूनिक तरीका यूज़ करते है परन्तु इसमें आपको कुछ खास करने का नहीं पता हैl

तो हम आपको आज के इस पोस्ट में कुछ यूनिक दिखने के लिए अपना ओरिजिनल आईडी प्रूफ और VIP Phone Number कैसे ले सकते हैं, के विषय में बताएंगे।

VIP Phone Number कैसे ले?

नॉर्मल आप जब भी अपने लिए कोई सिम लेने जाते है तो आपको अधिकतर सिंपल फ़ोन नंबर प्राप्त होता है किसी मोबाइल शॉप पर जाने के बाद दुकानदार को सिम कार्ड के पैकेज आपको दिखाते हैंl और उसमें से आपको अपने लिए कोई एक नंबर सेलेक्ट करना होता है यही आगे चलकर आपकी एक पहचान बन जाती हैं परन्तु इस प्रकार का मोबाइल नम्बर मिक्स अंकों का होता हैl

जो कि याद करने में कठिन होता है परन्तु कुछ टेलीकॉम कंपनियों जैसे वोडाफ़ोन +(Idea) VI, Jio, Airtel आपको अपने लिए विशेष वीआईपी नंबर देने की सुविधा देती है तो चली जाते है विस्तारपूर्वक से-

VIP Phone Number क्या होता है?

वीआईपी यानी यूनीक कुछ खास सबसे अलग और याद करने में एकदम सरल उदाहरण के लिए -918888888888 इसमे पहले हम आपको देश का कंट्री कोड लगा होगाl

जैसे यदि आप इंडिया से हो तो नंबर के आगे +91 लगा रहेगा या तो सिर्फ एक एग्जामपल हुआ ऐसा और भी विशेष नंबर आप प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल्स जाने

VIP Phone Number की कीमत क्या होती है?

VIP Phone Number की कीमत हमारे द्वारा दीजिये नंबर के ऊपर डिपेंड करता है ज्यादातर जो नम्बर सिम के डीलर के माध्यम से बेचे जाते हैं, उनकी कीमत 1000 रुपये से ₹5000 के बीच होती है।

इसमें कुछ यूनिक नंबरों की श्रंखला और कॉम्बिनेशन रहता है परन्तु अगर आप कुछ और खास नंबर चाहते हैं तो उनकी कीमत लाखों रुपये में भी हो सकती है जैसे कई कंपनियां अपने कॉल सेंटर के लिए एक सरल सा नंबर रखती हैं जैसे -9888988888 या 9123491234 तो ऐसे नम्बर की कीमत लाखों रुपये में होती है।

एयरटेल और जिओ का वीआईपी मोबाइल नंबर कैसे लें?

जिओ और एयरटेल का वीआइपी मोबाइल नंबर लेने के लिए आप उनके टेलीकॉम स्टोर पर जाकर वहाँ के एम्प्लाई से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं और इन्हीं के माध्यम से आप से वीआईपी मोबाइल नंबर मिल जाता हैl

इसी के साथ ही साथ आपको अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट जैस – ID प्रूफ और एक फोटो ले करके जरूर जाए इस तरह से आप वीआइपी मोबाइल नंबर को ले सकते है।

Also Read: एयरटेल सिम कैसे एक्टिवेट करें?

ऑनलाइन वीआईपी नंबर खरीदे

VIP नंबर को OLX या Quirk से भी खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप ऑनलाइन एएजेंसी से भी प्राप्त कर सकते हैं आप उन डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं और फिर आपको अपनी मन पसंद का एक नंबर सेलेक्ट करना हैl

यह नंबर आपको उस लिस्ट में से सेलेक्ट करना होता है जो आपको डीलर के माध्यम से दिया जाता है इसकी कीमत ₹1000 से लेकर 1500 रुपए तक हो सकती है वही यदि आप प्रीमियम नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको लाखों रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

आप अपनी पसंद का नंबर जब सेलेक्ट कर लेते हैं तो आपको पैसे देने होते है और फिर एक खास कोड भेजा जाएगा इसके साथ ही साथ एक इन वॉयस भी भेजा जाएगा इसके बाद जब आपको यूपीसी मिल जाएगाl

तब आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के पास जाना होता है वहाँ पर अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाना होगा फिर आपको उस नंबर के एक सिम दिया जाएगा यह नंबर 3 दिन के अंदर चालू कर दिया जाता है, इस प्रकार आप ऑनलाइन वीआईपी नम्बर अपने लिए प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि VIP Phone Number ऑनलाइन कैसे ले तथा एयरटेल और JIO में VIP Phone Number कैसे प्राप्त करें और VIP Phone Number क्या होता है, वीआईपी मोबाइल नंबर की कीमत कितनी होती है? तथा इससे संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर हमने आपको इस पोस्ट में दिया उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।