West Indies desh – जानिए इस विचित्र देश के बारे मे और इसके cricket टीम को

दोस्तों आप जब भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को मैदान पर खेलते हुए देखते होंगे तो आप यह सोचते होंगे कि हमारे देश की तरह ही वेस्टइंडीज भी एक देश होगा लेकिन ऐसी बात नहीं है। West Indies desh हमारे देश की तरह एक देश नहीं है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि वेस्टइंडीज जब हमारे देश जैसा कोई देश नहीं है तो आखिर वेस्टइंडीज है क्या? तो अगर आप West Indies desh के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही अच्छी तरह बताते हैं कि West Indies desh क्या है और यह कैसे बना है। अगर आप इसके बारे में सारी जानकारी अच्छे से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

West Indies desh

West Indies desh क्या है

दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि वेस्टइंडीज देश हमारे देश के तरफ है तो आपकी सोच थोड़ी सी गलत है वेस्टइंडीज देश कोई एक देश नहीं है बल्कि वेस्टइंडीज एक संघ है जोकि कई स्वतंत्र देशों को मिलाकर बनाया गया है। हमारे कहने का मतलब यह है कि कई कैरीबीआई देशों को मिलाकर एक संघ बनाया गया है। अभी आप यह सोच रहे होंगे कि जब वेस्टइंडीज कोई देश ही नहीं है तो वेस्टइंडीज देश क्रिकेट कैसे खेलता है।

हम आपको बता दें कि जिस तरह से हमारे देश भारत के सभी राज्यों को मिलाकर कुछ खिलाड़ी चुने जाते हैं जो कि हमारे देश भारत के तरफ से क्रिकेट खेलते हैं बिल्कुल उसी तरह वेस्टइंडीज संघ में जो जो भी कैरीबीआई देश है उन देशों से कुछ खिलाड़ी का चयन किया जाता है जिनको वेस्टइंडीज संघ के तहत खेलने का मौका मिलता है और वह वेस्टइंडीज के संग से खेलते हैं ना कि वेस्टइंडीज देश के तरफ से खेलते हैं। हम लोग अपने बोलचाल की भाषा में वेस्टइंडीज को एक देश मानते हैं लेकिन असल में वेस्टइंडीज एक देश नहीं है बल्कि वेस्टइंडीज एक संघ है।

वेस्टइंडीज संघ में आते हैं कुछ देश

दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे कि जब वेस्टइंडीज एक संग है तो वेस्टइंडीज के अंतर्गत कई देश आते होंगे तो हम आपको बता दें कि आपकी यह सोच बिल्कुल सही है। वेस्टइंडीज संघ में कई देश आते हैं जिनका नाम कुछ इस प्रकार से है। एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस

डोमिनिका, ग्रेनेडा, गुयाना, जमैका, सेंट लूसिया, संत विन्सेंट और ग्रेनाडाइन्स, त्रिनिदाद और टोबैगो, सेंट किट्स, नेविस, अंगुइला, मॉण्टसेराट, सिंट मार्टन, संयुक्त राज्य वर्जिन द्वीपसमूह। हमने आपको अभी जिन देशों का नाम बताया वह सभी देश वेस्टइंडीज संघ के अंतर्गत आते हैं और यह सभी देश किसी भी फैसले को साथ में मिलकर करते हैं। क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज देश जो खेलता है उसके सभी खिलाड़ी इन सारे देशों में से चयन किए जाते हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

हम आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टीम कोई नई क्रिकेट नहीं खेल रही है बल्कि जब से क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से ही वेस्टइंडीज टीम क्रिकेट खेल रही है। श 1970 से लेकर 1990 के दशक में वेस्टइंडीज टीम क्रिकेट के दोनों प्रारूप यानी कि टेस्ट और वनडे प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ थी और वेस्टइंडीज ने कई बार विश्व कप का खिताब भी जीता है। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने 2 बार जीता है पहली बार 1975 में और दूसरी बार 1979 में। वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ वर्ल्ड वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि 20-20 वर्ल्ड कप भी जीतने में सफल रही है। हम आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टीम 20-20 वर्ल्ड कप भी दो बार जीती है। वेस्टइंडीज टीम पहली बार 2012 में और दूसरी बात 2016 में ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप जीती थी।

इसके वजह से उसके नाम एक रिकॉर्ड भी है कि आज तक सिर्फ वेस्टइंडीज ही एक ऐसा टीम है जो कि 20-20 वर्ल्ड कप में 2 बार जीती है इसके अलावा कोई भी टीम टी-20 वर्ल्ड कप को दो बार जीतने में असक्षम रही है। वेस्टइंडीज ने क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है और वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रेन लारा और क्रिस गेल जैसे कई महान बल्लेबाज निकल कर आए हैं।

निष्कर्ष

सबसे पहले तो हम आपको धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि आप हमारे इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ कर आए हैं। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बहुत ही बढ़िया तरीके से West Indies desh के बारे में जानकारी प्राप्त कराया। तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको बिल्कुल अच्छे से समझ में आ गई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपनी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि आप से जुड़े सभी व्यक्तियों को इस बात की जानकारी हो जाए की वेस्टइंडीज एक देश नहीं बल्कि एक संघ है।