What are the photo editing functions? फोटो बनाने वाले फंक्शन कौन से हैं?

सोशल मीडिया पर अक्सर बहुत से लोग अपनी बहुत ही सुंदर सुंदर तस्वीरों को शेयर करते हैं। इन सभी तस्वीरों में यह एडिटिंग के द्वारा अच्छी पिक्चर बनाते हैं। उसके बाद ही शेयर करते हैं, क्या आप जानते हो कि फोटो की एडिटिंग क्या होती है और किस तरह से फोटो एडिटिंग की जाती है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ऐप के बारे में बताएंगे। जिनसे आप अपनी फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हो।

दोस्तों आप चाहते हो कि आपकी तस्वीर सबसे अच्छी और एकदम अलग लगे अच्छी तस्वीर बनाना चाहते हो या आप किसी फेस्टिवल स्पेशल पोस्टर, युटुब बैनर, फेसबुक कवर पिक्चर, आदि अलग-अलग प्रकार की फोटोस को एडिट करना चाहते हो तो आज हम आपको इस आर्टिकल में फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में ही बताने वाले हैं।

what are the photo editing functions? फोटो बनाने वाले फंक्शन कौन से हैं?

आइए जानते हैं बेस्ट फोटो बनाने वाले एप्स कौन-कौन से होते हैं और इनको किस तरह से डाउनलोड किया जाता है। इसके द्वारा आप अपनी किसी भी पिक्चर को एक शानदार एडिटिंग करके उसको एक अच्छी पिक्चर बना सकते हो। इन फोटो एप के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। लगभग इन बेस्ट फोटो एप का प्रयोग सभी लोग अपनी फोटो बनाने के लिए करते है।

फोटो एडिटिंग ऐप क्या है?

आप सभी इंटरनेट पर बहुत सी फोटो एडिटिंग ऐप को देखते ही होंगे या फिर आप जब इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो ऐसी बहुत सी app मिल ही जाएंगे। जिनसे आप एक बदसूरत तस्वीर को भी सुंदर बना सकते हैं। इन सभी ऐप में कुछ एप्लीकेशन तो फेक भी होती है। जिनसे आप कोई तस्वीर नहीं बना सकते है। इसीलिए अगर आपको फोटो एडिटिंग करनी है तो ऑफिशियल फोटो एडिटिंग ऐप को ही आप डाउनलोड करें ताकि आपकी अच्छी फोटो बन सके।

फोटो एडिटिंग ऐप वह होती है, जिसमें आप एक इमेज को अच्छा लुक दे सकते हो। उसमें आप अपना बैकग्राउंड बदल सकते हो। उसकी प्रेम चेंज कर सकते हो। इसके अलावा आप अपने खुद का लुक भी इस एडिटिंग एप के द्वारा बदल सकते हो।इन्हीं को फ़ोटो एडिटिंग एप कहा जाता है। आसान शब्दों में अगर कहे तो अपनी ओरिजिनल पिक्चर के साथ में किसी भी तरह की एडिटिंग करके फोटो को एक अच्छा स्वरूप प्रदान करना ही फोटो एडिटिंग कहलाता है। Also Read: What are the video editing apps? वीडियो एडिटिंग करने वाले ऐप्प कौन से हैं?

फ़ोटो editing app

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से फोटो एडिटिंग ऐप आपको मिल जाएंगे लेकिन कुछ खास आपके लिए लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से किसी भी तरह की फोटो को एडिट करके सुंदर बना सकते हो आइए जानते है..

1.Toolwiz photos editing app

अगर आप अपने फोटो को स्टाइलिश रूप प्रदान करना चाहते हैं तो उसके लिए यह ऐप बहुत ही बेहतरीन है। इसको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के उपयोग में ले सकते हैं। इस ऐप में मुख्य फीचर में Face swap, magic filters, double exposure, रिफ्लेक्शन, अर्बन इफेक्ट,collage,draw, औऱ plp layout, आईज लेंस ब्लाउज आदि बहुत से स्मार्ट फीचर्स होते हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को बहुत अच्छा और सुंदर बना सकते हो।

2.Befunky photo editing app

एक अच्छी और बेहतरीन इमेज बनाने के लिए यह बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है। अगर आपको एक अच्छा इमेज मेकर ऐप चाहिए तो आप इस ऐप को डाउनलोड करके उपयोग में ले सकते हैं। आज यह बहुत ही पॉपुलर ऐप है। और सभी लोगों का पसंदीदा एडिटिंग एप टूल है। इस ऐप में आपको अमेजिंग इफेक्ट डायनेमिक कॉलेज मेकर, fix blemishes, फैंटास्टिक फॉन्ट कलेक्शन, A ton of overlays, A plethora of goodies, यह सभी फीचर मौजूद है।

3.Director pro photo editing app

डायरेक्टर प्रो फोटो एडिटिंग ऐप को आप अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। उसके बाद उसको प्रयोग में ले सकते हैं। इसके अंदर बहुत ही स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं, जो कि निम्न creat mood with overlays, टोटल कलर कंट्रोल, क्विक टोन एडजस्टमेंट, कंट्रोल saturation इमेज, मैजिक ऑब्जेक्ट रिमूवल क्रिएटिव blur, entuitive skin आदि फीचर्स है।

4.picsart फ़ोटो editing app

यूट्यूब व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर या किसी भी फोटो को अपलोड करने के लिए आप अपने फोटो को अच्छा दिखाना चाहते हो। इसके लिए आप पिक्स आर्ट ऐप को डाउनलोड कर सकते हो। इसमें हर प्रकार से अपनी इमेज को डाउनलोड कर सकते हो। बस आपको थोड़ी सी इमेज एडिटिंग किस तरह से की जाती है। इसकी जानकारी होनी चाहिए। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उपयोग में ले सकते हैं।

5.Adobe lightroom

एडोब लाइट्रूम मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने मोबाइल फोन में किसी भी फोटो को अच्छे से एडिटिंग कर सकते हो। उसके बाद में उसको स्माल कर सकते हो। किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए आपको उसको प्रयोग में लेना आना चाहिए। तभी आप अच्छे तरीके से फोटो को एडिट कर पाओगे।

 एडोबी ऐप में अगर आप एडिटिंग कर रहे हो तो इतने बिल्कुल कंप्यूटर की तरह ही फोटो एडिट हो जाती है। एडोबी आपको अब तक 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर के उपयोग में लिया है। यह सबसे ज्यादा हाई एडिट करने वाला फोटो टूल है। इसको आसानी से डाउनलोड भी किया जा सकता है।

6.pixlr photo editing app

सबसे पहले Pixlr व picsart फोटो एडिटिंग के काम के लिए सबसे ज्यादा काम में लिए जाते थे। लेकिन बदलते समय और टेक्नोलॉजी के साथ साथ आज प्लेस्टोर पर आपको बहुत से फोटो एडिटिंग ऐप देखने को मिल सकते हैं। लेकिन आज भी इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग लोग करते हैं। अगर आप भी इस एप के द्वारा फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं, तो अपने मोबाइल से प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर के इंस्टॉल कर सकते है।

Conclusion

आज अपने आप को इस आर्टिकल के माध्यम से फोटो एडिटिंग ऐप कौन-कौन से होते हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको जो हमने जानकारी दी गयी है वो पसंद आई होगी। इसी तरह कि आप जानकारियों से अगर जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर कंटिन्यू जुड़े रह सकते हैं। और यह पोस्ट पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बताएं।