What is an affidavit? शपथ पत्र क्या होता है?

आपने किसी भी सरकारी गैर सरकारी काम के लिए कभी भी शपथ पत्र (एफिडेविट) के बारे में सुना होगा क्योंकि बहुत से ऐसे काम होते हैं जिनमें एफिडेविट की आवश्यकता पड़ती है तो क्या आप जानते हैं कि एफिडेविट क्या होता है और किस काम के लिए इसका प्रयोग किया जाता है अगर नहीं जानते तो आज हम इस लेख के माध्यम से आप सभी की जानकारी के लिए बताने वाले हैं कि एफिडेविट क्या है इसको किस तरह से बनाया जाता है इसके बारे में ही सभी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं इसीलिए ध्यान पूर्वक इस पोस्ट को जरूर पढ़ें

What is an affidavit? शपथ पत्र क्या होता है?

एफिडेविट एक ऐसा कानून का बहुत जरूरी दस्तावेज होता है जो अक्सर स्कूल कॉलेज गैर सरकारी सरकारी इन सब कामों में किस की आवश्यकता होती है लेकिन आज भी बहुत से लोग रहते हैं जिनको एचडी में के बारे में कुछ जानकारी नहीं होती है इसको कहां से बनवाया जाता है हिंदी में क्या कहते हैं इससे जुड़ी जानकारियों का लोगों के पास अभी अभाव है इसलिए एफिडेविट के बारे में जानकारी आप सभी को देने जा रहे हैं….

एफिडेविट क्या होता है

एफिडेविट एक स्टांप पेपर के रुपए होता है यह एक ऐसा शपथ पत्र है जो कि कानून से रिलेटेड है। एफिडेविट एक as a proof भी होता है। हिंदी में एफिडेविट को हलफनामा शपथ पत्र आदि नामों से जाना जाता है। यह एक ऐसा शपथ पत्र होता है जो किसी दूसरे व्यक्ति को एक विश्वास दिलाने के लिए कानूनी रूप से लिखित तरीके से बनवाया जाता है।

साधारण और सरल शब्दों में अगर कहा जाए तो यह एक ऐसा कानूनी कागज है जिसमें कोई भी दो व्यक्तियों के बीच में अपनी निजी जानकारियों को अपने कहीं सूझबूझ के साथ लिखकर सत्यता की उसमें घोषणा की जाती है। उसके बाद उसको नोटेरी या कमिश्नर से साइन करवा कर एक प्रूफ के रूप में दोनों के साथ काम आता है। इसी को एफिडेविट कहा जाता है। जब भी किसी काम के लिए एफिडेविट को बनवाया जाता है। तो उसमें नोटरी के साइन होना बहुत जरूरी है।इसके बिना इस कागज की कोई वैल्यू नहीं होती है।

 अक्सर देखा गया है कि रोजाना हजारों लाखों लोग किसी न किसी प्रकार के एफिडेविट बनवाते ही है एफिडेविट को नोट एरिया मजिस्ट्रेट के द्वारा अटेस्टेड भी करवाने पड़ते हैं अगर एफिडेविट में आपके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत है और उन्हें कोई भी बात सत्य पर आधारित नहीं है तो रजिस्टर्ड  अथॉरिटी के द्वारा एफिडेविट को खारिज कर दिया जाएगा।

Also Read: Full-Form of NAS, NAS क्या है?

एफिडेविट बनवाने की आवश्यकता

आप सभी की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि एफिडेविट सरकारी गैर सरकारी इन दोनों ही काबू के लिए कभी भी किसी को जरूरत पड़ सकती है क्योंकि यह एक बहुत जरूरी दस्तावेज के रूप में काम आता है आइए जानते हैं एफिडेविट की आवश्यकता किन-किन जगहों पर अधिक पड़ती है…

  • स्कूल में एडमिशन लेने पर
  • ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेट बनवाने की स्थिति में
  • इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए
  • रेजिडेंशियल प्रूफ के रूप में
  • मैरिज सर्टिफिकेट के लिए
  • नाम बता दीवाने या नाम में किसी तरह का संशोधन करवाने की स्थिति में
  • छात्रवृत्ति लेने के लिए
  • नए रसोई गैस के कनेक्शन रजिस्ट्रेशन में
  • उत्तराधिकारी का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए
  • कोर्ट में किसी महत्वपूर्ण तथ्य को साबित करने के लिए
  • अखबार न्यूज़ पेपर समाचार आदि में विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए
  • बैंक से संबंधित किसी भी कार्य के लिए भी एफिडेविट की मांग कर ली जाती है।

शपथ पत्र या एफिडेविट कैसे बनते हैं

शपथ पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको एक स्टांप पेपर कम से कम ₹50 का खरीदना पड़ेगा क्योंकि किसी भी नॉर्मल कागज पर आप किसी भी तरह का जरूरी काम अर्थात कानून से जुड़ा हो काम नहीं कर सकते इसीलिए एफिडेविट के लिए स्टांप पेपर का होना बहुत जरूरी है

किसी भी कागज पर स्टांप पेपर चिपका देने के बाद में उसको लीगल पेपर के नाम से ही जाना जाता है उसके बाद में आप किस विषय पर अपना एफिडेविट तैयार करना चाहते हैं उसका डिसीजन लेकर उसके विषय में पूरी जानकारी आपको उस स्टांप पेपर पर लिखनी होगी।उसके बाद में अपने साइन करने होंगे फिर सभी प्रक्रियाओं को पूरा होने के बाद में उसको नोटरी से अटेस्टेड भी करवाना पड़ता है इस तरह से पूरा एफिडेविट बनकर तैयार होता है।

“नोटरी” क्या होता है?

नोटरी एक ऐसा व्यक्ति है जो कानून के द्वारा बनाया जाता है किसी भी तरह के एफिडेविट हो बनवाने के लिए नोटरी की पड़ती है आपके सभी डॉक्यूमेंट को कानूनी रूप से validate करने का काम नोटरी के द्वारा ही होता है सभी जगह नोटरी एयरटेल गवर्नमेंट या फिर स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा ही निर्धारित किए जाते हैं नोटरी का कार्य डॉक्यूमेंट सर्टिफिकेट स्टांप पेपर लगाने के बाद में उसको अटेस्टेड करने का होता है यह सभी डॉक्यूमेंट सर्टिफिकेट नोटरी के द्वारा अटेस्टेड होने के बाद में कानूनी रूप से लीगल कहलाते हैं।

एक तरह से देखा जाए तो नोटरी के मुख्य रूप से कार्य डाक्यूमेंट्स attestation करना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना एफिडेविट बनवाने के काम और डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड करने के काम यह सभी तरह के काम नोटरी के द्वारा करवाए जाते हैं अगर आप नोटरी बनने के इच्छुक हैं तो कम से कम एक नोटरी बनने के लिए आपके पास में कानून की डिग्री अर्थात लॉ की डिग्री होना बहुत जरूरी है उसके अलावा कम से कम 10 साल का एक्सपीरियंस कार्य के लिए होना चाहिए।

Conclusion

आज हमने इस लेख में एफिडेविट अर्थात शपथ पत्र क्या होता है इसके बारे में जानकारी प्रदान कर ली है हमें उम्मीद है कि आपको जो भी इसमें इंफॉर्मेशन मिली है वह आपको जरूर पसंद आएगी अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके जरूर बताएं