What is Byju’s? Byju’s क्या है?

आज के समय में इस कोरोना महामारी की वजह से सभी जगह पर ऑनलाइन पढ़ाई का बहुत क्रेज बढ़ता जा रहा है। चाहे वह पढ़ाई एकेडमिक से रिलेटेड हो या फिर जॉब से रिलेटेड हो, छोटी-छोटी व बड़ी-बड़ी कोचिंग इंस्टीट्यूट इसमें शामिल है। सभी जगह आजकल ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन ही पढ़ाई करवा रही है। इससे आने वाले समय में भी सभी काम ऑनलाइन बेस पर ही धीरे-धीरे ऑनलाइन एजुकेशन के प्लेटफार्म को और अधिक डेवलप किया जाएगा। 

सभी प्लेटफार्म ऑनलाइन के अलग-अलग नाम से है। उन्हीं में से एक byju’s का नाम है। Byju’s का नाम अक्सर आपने सुना ही होगा या टीवी में भी इसके बहुत से एड आते हैं या फिर आप गूगल पर, फोन में भी अक्सर byju’s ऑनलाइन क्लासेज के बारे में सुना ही होगा। वैसे आजकल इंटरनेट पर ऐसे ही बहुत से लर्निंग एप है। जो बच्चों की पढ़ाई को आसान बनाने के साथ-साथ उनके दिमाग को तेज करने और नए नए स्केल डिवेलप करने और बच्चों को क्रिएटिविटी वाली एक्टिविटीज दिखाने का काम करते हैं। 

सभी लर्निंग एप में byju’s का नाम मुख्य है।आज हम आपको byju’s एप के बारे में पूरी जानकारी देंगे byju’s क्या है, या किस तरह से काम करता है इसको कैसे डाउनलोड किया जाता है, सभी के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं आइए जानते हैं..

What is Byju's? Byju's क्या है?

Byju’s क्या है?

Byju’s एक इंडियन एजुकेशनल टेक्नोलॉजी तथा ऑनलाइन ट्यूटोरियल एजुकेशन संस्थान है। इसके द्वारा ऑनलाइन क्लासेज को व tutoring प्लेटफार्म को भी विकसित किया गया है। byju’s में बहुत से कोर्स और एकेडमी के एग्जाम, कंपटीशन वाले एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन वर्ल्ड क्लास टीचर के माध्यम से ही होती है। byju’s से क्लास आप अपने घर पर कंप्यूटर, मोबाइल फोन, लैपटॉप, वीडियो ट्यूटोरियल के द्वारा ले सकते हैं और एग्जाम की तैयारी भी इसके द्वारा कर सकते हैं। byju’s की क्लासेस मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही प्लेटफार्म के लिए की जाती है।

Byju’s app की शुरुआत

Byju’s app को मुख्य रूप से मोबाइल प्लेटफार्म के लिए ही बनाया गया है। एक तरह से यह एक लर्निंग एप्लीकेशन के रूप में है। और इसको सन 2015 में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए लांच कर दिया गया था। यह एजुकेशन ट्यूटोरियल एप्लीकेशन है। इसको थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक byju’s रवीन्द्रन के द्वारा डेवलप किया गया था और गूगल प्ले स्टोर पर भी इसको लांच किया गया। 

वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर पर byju’s एप को 50 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। आज अगर इसकी रेटिंग की बात की जाए तो गूगल पर इसकी रेटिंग 4.3 है। byju’s app के माध्यम से कोई भी आसानी से byju’s की ऑनलाइन क्लास को ज्वाइन कर सकता है। byju’s की क्लास को कभी भी कहीं पर भी आप ऑनलाइन ले सकते हैं। Also Read: How to download video from youtube? यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं?

Byju’s की स्थापना

Byju’s  की स्थापना सन 2011 में की गई थी। इसके संस्थापक और सीईओ byju’s रविंद्रन है। रवींद्रन पहले एक स्कूल टीचर के रूप में थे। बाद में उन्होंने byju’s की शुरुआत की थी। byju’s का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है और byju’s app के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान है।

Byju’s से कौन कौन जुड़ सकते है?

Byju’s लर्निंग एप्प से आप क्लास फर्स्ट से लेकर क्लास 12th तक की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा सभी सरकारी कंपटीशन एग्जाम जैसे CAT, SSC, IAS, UPSC, JEE, NEET, इन सभी के एग्जाम की पूरी तैयारी ऑनलाइन करवाई जाती है इसके अलावा सभी स्टेट के बोर्ड के एग्जाम की तैयारी भी byju’s के द्वारा आप घर बैठे कर सकते हैं।

Byju’s की विशेषताए

Byju’s लर्निंग एप्प की विशेषताएं निम्न है…

Byju’s की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें ऑनलाइन पढ़ाई इंडिया के सबसे बेस्ट टीचर के द्वारा करवाई जाती है।

फ्री डेमो क्लासेस की भी सुविधाएं प्रदान की जाती है।

सभी जरूरत वाले स्टूडेंट्स को उनके अतिरिक्त सपोर्ट के लिए भी एक्स्ट्रा क्लासेस प्रदान की जाती है।

सभी क्लासों में प्रतिदिन होमवर्क भी मिलता है और स्टूडेंट्स को उनके सुविधा के अनुसार ऑनलाइन क्लासेज लेने का समय भी दिया जाता है।

स्कूल के सिलेबस के आधार पर ही इसमें पढ़ाई होती है।

मंथली टेस्ट की भी फैसिलिटी है।

बावजूद स्कॉलरशिप लेने का मौका भी इसके अंतर्गत दिया जाता है और कैरियर काउंसलिंग की सुविधा भी सभी विद्यार्थियों को मिलती है।

सभी स्टूडेंट्स को byju’s में मंथली प्रोसेस रिपोर्ट भी प्रदान की जाती है।

Byju’s app रजिस्टर्ड कैसे करें

सबसे पहले आपको byju’s को अपने मोबाइल फोन लैपटॉप कंप्यूटर में प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करना होगा। उसके बाद इसको इंस्टॉल करके आपको अपना अकाउंट इसमें रजिस्टर करना होगा।

सबसे पहले आपको byju’s पर अपना अकाउंट रजिस्टर्ड करने के लिए आपको एक कोर्स चूज करने का ऑप्शन दिया जाएगा। उसमें आप फर्स्ट क्लास से लेकर 12th तक इसके अलावा सभी बड़े सरकारी कंपटीशन एग्जाम जैसे CAT, IAS, GMAT व GRE आदि का ऑप्शन चूज़ करना होगा।

इनमें से कोई भी एक कोर्स को सेलेक्ट करने के बाद में आपको अपना नाम, मोबाइल, नंबर, ईमेल, अपने शहर का नाम भर कर के उसमें रजिस्टर्ड करना होगा। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। फिर इस ओटीपी को भरने के बाद में आपका byju’s पर अकाउंट रजिस्टर्ड हो जाएगा। आप आसानी से इसको ज्वाइन करके ऑनलाइन कभी भी लर्निंग कर सकते हो byju’s के बहुत से वीडियोस आखिरी में देख सकते हो।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा byju’s लर्निंग एप क्या है। इसके बारे में जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको हमने जो जानकारी दी है वह पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारियों से अगर आप जुड़े रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर कंटिन्यू विजिट कर सकते है। और अगर यह पोस्ट पसंद आई तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।