Coding क्या है? What is coding? How to Learn offline?

आप सभी के पास किसी न किसी प्रकार का स्मार्टफोन होता है. और आप उसमें बहुत सी चीजो को सर्च करते रहते हैं. आपने अपने स्मार्टफोन में कई सारी वेबसाइट भी चलाई होंगी तो आपको पता है क्या की यह वेबसाइट और सॉफ्टवेयर कैसे बनाते हैं. ये बनते हैं कोडिंग करके जिसकों एक डेवलपर वही समझ सकता है और बना सकता है.

Coding क्या है? What is coding? How to Learn offline?

आज के समय में सभी लोगों को स्मार्टफोन और कंप्यूटर चलाना बहुत पसंद है. समय के अनुसार चलना सभी लोग चाहते हैं यदि आप कंप्यूटर कार्यक्रम मोबाइल ऐप, वेबसाइट गेम्स या फिर सॉफ्टवेयर में किसी भी चीज़ को और का करने दिलचस्पी रखते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्रोग्रामिंग सीखना होगा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके प्रोग्राम Smart devices inka use हम करते हैं.

इन सभी चीजों में प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल किया जाता है एक प्रोग्रामर बहुत मेहनत करके किसी भी प्रोग्राम को बनता है आज के समय में सभी चीजे स्मार्ट हो गई है जैसे कि हम पहले के समय में बैंक जाते थे पैसे लेने के लिए बाद में एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो गयी इसके बाद फिर आज के समय में हम घर बैठे बैठे जब चाहे तब किसी को भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इससे सभी लोगों का समय काफी बच जाता है.

कोडिंग प्रोग्रामिंग के रूप में भी जाना जाता है जो भी काम हम कंप्यूटर पर करते हैं वह सभी काम इसी के माध्यम से किया जाता कोटिंग के अनुसार ही कंप्यूटर को बताया जाता है कि उसमें काम क्या करना है यानी कंप्यूटर जो भाषा समझता है उसे कोटिंग कहा जाता है यदि आपको कोटिंग की भाषा आती है तो आप बहुत आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं और app बना सकते हैं. इसके अलावा भी बहुत सी चीजो को कोडिंग लैंग्वेज से की जा सकती है जैसे Artificial intelligence और तो रोबॉटिक्स कंप्यूटर में कोटिंग हमें नहीं दिखती है

सामने की चीजे बस हमें दिखाई देती है कोडिंग और प्रोग्रामिंग मैं फ्रंट एंड और बैंक एंड होता है जिससे हम स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल कर पाते हैं प्रोग्राम मैं बहुत सारी भाषाएँ होती है कोई वेब डेवलपमेंट के लिए तो कोई एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट के लिए उपयोग किया जाता है जिसे आम आदमी बिना नॉलेज के नहीं कर सकता हैं कोडिंग करने के लिए आपको इसका अच्छे से नॉलेज होना चाहिए

Coding कैसे सीखें?

हमारे इस पोस्ट से दी गयी जानकारी से आपको पता चल गया होगा कि कोडिंग क्या है. अगर आप कंप्यूटर में रुचि रखते हैं और कोडिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हम आपको कोटिंग प्रोग्रामिंग कैसे सीखते हैं. ये बताएंगे कोडिंग सीखने के लिए आपके पास सबसे पहले बेसिक नॉलेज होना जरूरी है आपको इससे ही शुरुआत करनी होती है आपके पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री होना ये जरूरी नहीं है आप बिना डिग्री के भी अपनी मेहनत से इससे सीख सकते हैं.

कुछ कोडिंग लैंग्वेज जो ज्यादा उपगोय होती हैं.

  • C-Language
  • C++
  • Java Script
  • HTML
  • CSS
  • PHP
  • MYSQL
  • JAVA
  • .NET
  • RUBY
  • PYTHON

प्रोग्रामिंग या कोटिंग

प्रोग्रामिंग या कोड सीखने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता नहीं है सब कुछ अपने दिमाग के हिसाब से करना है और आप इस काम में परफेक्ट हो जाएंगे हमे किसी भी काम को करने के लिए अपना पूरा ध्यान लगाना होता है कोटिंग में भी ऐसा ही करना होता है कोडिंग सीखने के लिए आपको थोड़ी सी अंग्रेजी आनी चाहिए क्योंकि इसमें ज्यादातर इंग्लिश वर्ड का यूज़ किया जाता है और सभी चीजों को इंग्लिश में कोर्ड करनी होती है

Offline coding kese सीखे?

 Offline कोडिंग सीखने के लिए कई सारी वेबसाइट है जिससे आप कोडिंग सीख सकते हैं बहुत सारी ऑनलाइन ऐसी वेबसाइट है जो फ्री में आपको कोडिंग सीखा सकती है सारी बेवसाइड है जो फ्री में कोडिंग और प्रोग्रामिंग सिखाती है और कई ऐसी भी वेबसाइट है जहाँ पर आपको कोडिंग सीखने की फीस देनी पड़ती है.

Online कोडिंग कैसे सीखे?

ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए बहोत सारी वेबसाइट हैं, जिनसे आप कोडिंग सीख सकते हैं, आपको ऑनलाइन बहोत सारी वेबसाइट मिल जाएँगी, जिनसे आप कोडिंग सीख सकते हैं, बहोत सारी वेबसाइट हैं जो फ्री में कोडिंग और प्रोगरामिंग सिखाती हैं, और बहोत सी एसी भी हैं, जिनमे आपको पैसे देने पड़ते हैं. जैसे w3schools.com and www.tutorialspoint.com

निष्कर्ष  = हमारे आज के इस पोस्ट से आपको समझ आ गया होगा की कोटिंग क्या है और कैसे सीखते हैं अगर आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने फ्रेंड के साथ भी शेयर कर सकते हैं