Dream11 क्या है? What is Dream11?

अक्सर आपने जब भी टीवी में क्रिकेट मैच देखा होगा उसमें एक विज्ञापन को हमेशा देखा होगा जिसमें महेंद्र सिंह धोनी नजर आते हैं वह सभी को उस विज्ञापन के द्वारा बताते हैं कि dream11 टीम बनाएं.। dream11 टीम इस बार की आईपीएल 2020 की ऑफिशल स्पॉन्सर रही है बहुत से लोगों को तो यह बात पता ही नहीं है आखिर dream11 क्या होती है इसको कैसे खेलते हैं और किस तरह से इसको जीता जाता है।

जैसा आप सब लोग जानते हैं आज पूरी दुनिया में आईपीएल गेम का जिस तरह से बोलबाला हो रहा है कितना इसका क्रेज है आईपीएल खेल के पूरी दुनिया के टॉप क्रिकेटर रोको इसमें शामिल किया जाता है और एक टीम बनाई जाती है इन सभी टीमों को अलग-अलग टीम में विभाजित किया जाता है क्रिकेट का यह आईपीएल गेम बहुत ही रोमांचक कारी होता है।

ऐसे में अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी है और क्रिकेट देखने का शौक रखते हैं तो आप dream11 पर अपनी टीम बनाकर लाखों रुपए जीत सकते हैं यह सपना नहीं होता है एक तरह से हकीकत ही है जिसको ऑनलाइन मनी भी कह सकते हैं आइए जानते हैं dream11 क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी..

Dream11 क्या है? What is Dream11?

Dream 11 क्या है?

Dream11 एप ऑनलाइन टीम बनाकर खेला जाने वाला गेम होता है। आज बहुत से लोग इसको घर बैठे अपने मोबाइल फोन के द्वारा टीम बनाकर खेल रहे हैं और लाखों रुपए ऑनलाइन कमा भी रहे हैं। dream11 की शुरुआत 2016 से की गई थी। बहुत सी वेबसाइट है जिन पर क्रिकेट टीम बनाकर लोग पैसे कमा रहे हैं, लेकिन dream11 सबसे ज्यादा पॉपुलर और विश्वसनीय वेबसाइट मानी जाती है। जिसमें कोई भी व्यक्ति पैसे जीत जाता है, तो उसके बैंक अकाउंट में वह राशि सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है। यह एक ऑनलाइन टीम बनाकर खेलने वाला बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।

Dream11 app की शुरूआत

Dream11 कंपनी की शुरुआत सन 2008 में हर्ष जैन और भावेश सेठ के द्वारा की गई थी। 2018 में dream11 ने आईसीसी की फेंटसी लीग के साथ में पार्टनरशिप कर लिया था इसके साथ इन्होंने प्रो कबड्डी लीग, इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के साथ भी इस कंपनी की स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप भी हुई। दो हजार अट्ठारह में dream11 मैं महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुन लिया अप्रैल 2019 से dream11 यूनिकॉर्न के क्लब में भी शामिल होने वाली भारत की पहली गेमिंग कंपनी बन चुकी थी।

Dream11 पर रजिस्टर्ड कैसे करें

Dream11 पर रजिस्टर्ड करना बहुत ही आसान होता है।

Dream11 खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर लैपटॉप में dream11 एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए उसके बाद उसको इंस्टॉल करके साइन अप करना होगा।

उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और मेल आईडी इसमें भरने होगी।

उसके बाद अपना एक पासवर्ड इसमें भरना होगा। उसके बाद आपको रजिस्टर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा यहां आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको इसमें भरना होगा ओर इस तरह से आपकी dream11 पर अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा

Also Read: WordPress क्या है? What is wordpress?

Dream11 पर टीम बनाना

सबसे पहले dream11 पर खेलने से पहले प्लेयर्स को सेलेक्ट करना होगा इसके लिए आपको उनके पिछले मैच का परफॉर्मेंस देखना होगा उसके बाद ही टीम का चुनाव करना होगा।

आप जब सही तरीके से अपनी टीम का चुनाव कर ले तो मैच से रिलेटेड सभी प्रकार की खबरों पर नजर रखें कहीं आप अपने प्लेयर के चुनाव में किसी प्रकार के ऐसे प्लेयर को ना चुने जो कि उस मैच में ना खेल रहा हो।

मैच स्टार्ट होने से पहले एक चीज का और ध्यान रखिए कि कौन सा खिलाड़ी कौन सी टीम में है

अपनी टीम के कैप्टन और वॉइस कैप्टन को सेलेक्ट करने से पहले अच्छे से रिचार्ज कर लो क्योंकि dream11 गेम हमेशा विनर भी बनाते हैं

जब आपका कैप्टन और वाइट कैप्टन सलेक्ट हो जाए तो किस नंबर पर बैटिंग हो रही है और कौन बॉलिंग करने आता है इस बात का जरूर ध्यान रखें।

अगर आप एक से ज्यादा मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तो दोनों मोबाइलों में अलग-अलग टीम सेलेक्ट करके खेल सकते हैं।

अपनी dream11 टीम को सेलेक्ट करने से पहले प्लेइंग आइडियाज जैसी वेबसाइट से dream11की प्रेडिक्शन की सभी जानकारी सही ढंग से प्राप्त कर ले।

Dream11 पर कैसे खेले

Dream11 पर खेलने के लिए सबसे पहले आपको 11 प्लेयर्स की टीम बनानी होगी। इसके लिए आपको 100 पॉइंट से दिए जाते है और आप को दोनों टीम के लिए अलग-अलग प्लेयर सेलेक्ट करने होंगे आप किसी भी एक टीम से कम से कम 7 और अधिकतम 7 प्लेयर को ही सेलेक्ट कर सकते हो। इन सभी में सभी खिलाड़ियों की पॉपुलरटी के हिसाब से उनको पॉइंट्स दिए जाते हैं।

सभी प्लेयर्स के पॉइंट को ध्यान में रखकर ही प्लेयर्स को सेलेक्ट करना सही रहता है। इनको बनाते समय यह भी ध्यान रखेगी कौन सा प्लेयर उस दिन नहीं खेल रहा है। क्योंकि अगर वह प्लेयर नहीं मिल रहा है तो उस प्लेयर के जीरो पॉइंट आपको मिलेंगे। मैच शुरू होने के कुछ समय पूर्व चेक करे एक बार टीम बना लेने के बाद में आप अपने अकॉर्डिंग लीग की एंट्री फीस देकर ही उस कांटेक्ट में हिस्सा ले सकते हैं। या फिर आप खुद की लीग बना सकते हैं।

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से dream11 क्या है इसके बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई है। ये सभी जानकारी पसंद आई होंगी। इससे जुड़ी हुई किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके बता सकते हैं।