What is Helo App? Helo app क्या है?

आप सभी अपने मोबाइल फोन में बहुत से app को प्रयोग में लेते हैं। क्या आप उन सभी एप्लीकेशन का उपयोग करते हो तो क्या उनमे पैसा मिलता है। लेकिन आप अगर helo app का इस्तेमाल करोगे तो आपको helo app के द्वारा पैसे कमाने का बहुत अच्छा अवसर मिल सकता है। आज बहुत सी ऐसी app है, जिनके द्वारा हर व्यक्ति ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा रहा है, ऐसी ही एक एप्लीकेशन helo app।  इस एप्प को अब तक 100 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

helo app का उपयोग whatsapp status funny video, shayari, फोटो आदि को बनाने के लिए किया जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा helo app क्या है, helo app के उपयोग क्या है, हेलो एप के बारे में सभी जानकारी बताने जा रहे हैं.

What is Helo App? Helo app क्या है?

Helo app क्या है?

हेलो एप हमारे देश का ही एक सोशल मीडिया का डिजिटल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यह शॉर्ट वीडियोस app की तरह काम करता है जैसे लाइक, इंस्टा रील, आदि की तरह काम करता है और ऐसे बहुत से स्मार्ट फीचर है जिसकी वजह से हेलो आप बहुत खास बन जाता है। इसके अलावा हेलो एप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इस एप्लीकेशन का जितना उपयोग करेंगे, उसके साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं।

टिक टॉक एप्लीकेशन की तरह आपके यहां पर अपने शॉर्ट वीडियोस बना सकते हैं और उनमें टेक्स्ट फोटोपोर्न एमबी आदि भी क्रिएट कर सकते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं टिक टॉक अपने समय में एक बहुत ही पॉपुलर ऐप बन चुका था लेकिन किसी कारणवश भारत सरकार के द्वारा उस पर बैन लगा दिया गया है। जितनी भी चाइनीज एप्लीकेशन थी उन सभी को बंद कर दिया गया है। लेकिन अब यह helo app एक नया प्लेटफार्म है जो बाकी सोशल मीडिया की तरह ही बहुत फेमस प्लेटफॉर्म बन चुका है।

Helo app डाउनलोड कैसे करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर helo app को डाउनलोड करना होगा। इसको इंस्टॉल करके उसमें मोबाइल नंबर नाम, आदि सभी जानकारियों का विवरण भरना होगा। इसके बाद आपसे वह एक रेफरल कोड की मांग करेगा,उसमें आपको एक ही उसमें दिया गया उसको भरना होगा। जिसके भरते ही आपको पैसे मिल जाएंगे। इस तरह से आपका हेलो एप अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

Helo app से पैसा कैसे कमाए

Helo app एक ऐसा प्लेटफार्म है जो ना केवल सिर्फ आपको उसका प्रयोग मनोरंजन के लिए कर सकते हो बल्कि उसके द्वारा आप पैसे भी कमा सकते हो। सिर्फ आपको हेलो एप पर अपना कुछ समय देना होगा। जितना अधिक समय देंगे उतना ही आप हेलो एप से पैसे कमा सकते हैं। helo app पर पैसे कॉइन के द्वारा मिलते हैं। जितने कॉइन आपके पास में इकट्ठे होंगे उतना ही आपको पैसा मिल जाएगा।

helo app में समय देकर referral व कंटेंट provide करके lucky reward को फॉलो कर के भी पैसे कमा सकते हो। हेलो एप में पैसे कॉइन के द्वारा बनते हैं। जितने अधिक कॉइंस आपके पास होंगे उतना ही पैसा आपके पास में बन जाएगा। इसके अलावा हेलो एप में बहुत से टास्क दिए जाते हैं, जिन को पूरा करने के बाद भी आप पैसे कमा सकते हो जो निम्न है..

Daily chek in 

जब आप अपना हेलो एप पर अकाउंट बनाते हैं तो उस अकाउंट में आपको chek in का एक ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको रोजाना helo app की तरफ से सभी यूजर्स को फ्री में कॉइन मिलते हैं।

First time invite

अगर आप फर्स्ट टाइम invite को उपयोग में लेते हो तो इसमें आप अपने दोस्तों को इनवाइट करते हो ओर जैसे ही आपका दोस्त इनवाइट लिंक पर क्लिक करते हैं और अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको तुरंत ₹50 का बोनस मिल जाता है और उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके उसको 1 महीने तक उपयोग में लेते हैं तो आपको ₹300 मिलते हैं।

Withdraw RS 1 

जब हेलो एप पर अकाउंट बनाते हो तो आपको ₹1 दिया जाता है अगर इस एक रुपए को आप अपने पेटीएम या किसी भी डिजिटल पेमेंट में withdrawal करते हो तो आपको तुरंत वापस से ₹1 मिल जाता है।

Read in helo

अगर आप हेलो एप्प को 1 मिनट तक के लिए देखते हो तो आपको इतने 10 कॉइन मिलते हैं, 3 मिनट तक इसको देखते हो तो 20 कॉइन मिलते हैं, 5 मिनट के लिए 30 कॉइन, 10 मिनट के लिए 40 और 20 मिनट के लिए पूरे 100 कॉइन मिलते हैं। इन सभी कॉइन्स को आसानी से रुपये में बदल सकते हो।

Share my income in helo and friend

अगर आप helo app यूज करते हैं तो हेलो एप के द्वारा कमाए गए रुपयों को अपने तीन दोस्तों के साथ अगर शेयर करते हैं तो आपको 150 कोइन्स मिल जाते हैं।

Lucky week

हेलो एप को ओपन करने पर आपको एक lucky week का ऑप्शन भी मिलता है। जिसमें आप भाग ले सकते हो और lucky week में लकी विनर भी बन सकते हो यहां आपको ₹330000 का प्राइस इन सकता है इसके अलावा आप मोबाइल फोन और अन्य ईनाम जीत सकते हो। Also Read: Internal Storage Kaise Khali Karen – मोबाइल का स्टोरेज कैसे बढ़ा सकते है

Helo app से पैसे कैसे निकाले

जब आप हेलो एप पर पैसे earn कर लेते हो तो बारी आती है पैसे निकाले कैसे? दोस्तो जैसे ही helo app के होम पेज पर जाते हो, वहां आपको दाएं तरफ कॉइन का एक आइकॉन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।

जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हो उसके बाद आप विड्रॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां से आप earn किए गए रुपयों को अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हो। आप ₹1 से ₹100 या उससे अधिक के रुपए पेटीएम कर सकते हो और अपने पेटीएम में तुरंत ट्रांसफर कर सकते हो।

 Conclusion

आज हमने आपको helo app क्या है? इसके बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा हेलो एप से कैसे पैसे कमाए जाते हैं। इनके बारे में भी आपको बताया है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी सही लगी होगी। इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं और यह जानकारी पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बता सकते हैं।