दोस्तों आपने ऐप के विषय में जरूर ही सुना होगा बहुत कम ही समय में Meesho नहीं भारतीय बाजार में अपनी बहुत ज़्यादा पहचान बना ली है यदि आप बिना इनवेस्ट किये मिशो एप से बिज़नेस करना है या इससे शॉपिंग करना चाहते हैंl
तो आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको एप से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है।

Table of Contents
Meesho क्या है?
Meesho एक “Reselling app” है इसमें बड़े और छोटे सभी तरह के होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट्स बिकते है, दूसरे शब्दों में इसे कहा जाए तो यह ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट के जैसा ही एक ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है।
इसमें आप किसी भी लिस्टेड प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं एप में आपको सस्ते दामों में अच्छे प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं क्योंकि इससे सभी चीजें होलसेल की प्राइस में बिकती हैl
यही नहीं इसके अलावा यह डिजिटल मार्केटिंग app भी होता है जिससे आप ऑनलाइन बिज़नेस भी कर सकते है वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आपने लोगों को बोलते हुए सुना होगा कि बिज़नेस शुरू करने के लिए लाखों रुपए की आवश्यकता पड़ती हैl
परन्तु इसमें आप खुद के प्रॉडक्ट भी लिस्ट कर सकते हैं लेकिन Meesho ऐप में जीरो इन्वेस्टमेंट से ही ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैंlऔर बेहतर तरीके से इस बिज़नेस को करके पैसा भी कमा सकते हैं आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि क्या Meesho ka products अच्छी क्वालिटी का है या नहीं तो चलिए जानते हैं-
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary List 2022
Meesho Products की क्वालिटी कैसी होती है?
मीशो की प्रोडक्ट्स के विषय में सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ मी सो अपने प्रॉडक्ट की क्वालिटी को लेकर काफी स्ट्रिक्ट होता है ये अपने हर एक चीज़ को लेके बहुत Standard maintain करते हैं जो कि users के लिए क्वालिटी एक नज़र में अच्छी बात होती हैl
वही इनके यहाँ flexible exchange और रिटर्न पॉलिसी की सुविधा भी उपलब्ध होती है अगर कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स को लेकर यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तब कस्टमर सेरेगुलर फीडबैक आने से जेमी शो की सहायता करती है यह ensure करने के लिए उन्हें प्रॉडक्ट की क्वालिटी हमेशा सर्वश्रेष्ठ हो।
Meesho एप डाउनलोड करें पाये ₹1000 तुरंत
आपको अपने मोबाइल में इंस्टाल करने के पश्चात्त आपको इसमें अकाउंट बनाना है इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें-
- आपको सबसे पहले मीशो ऐप को ओपन करना हैl
- मिसो एप को ओपन करते ही आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस आ जाएगा जैसे कि नीचे इमेज में दिया गया है।
- यहाँ पर आपके जो वीडियो दिख रही है उससे पूरा देख लें इसे देखने के बाद आप ऐप में पैसे कैसे कमाए समझ जाएंगे।
- वीडियो देखने पश्चात ऊपर योज वाले विकल्प पर क्लिक करें और फिर यहाँ पर एडिट प्रोफाइल करके अपना एक मीशो एकाउन्ट क्रिएट कर लें।
- अकाउंट क्रिएट कर लेने के बाद आप नीचे एकाउन्ट वाले विकल्प पर क्लिक करें और अपना बैंक डिटेल्स को ऐड कर ले क्योंकि मीशो ऐप से आप जो भी पैसे कमाएंगे वो आपके सीधे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
इस तरह कि सभी जरूरी जानकारीयों को ऐड करके मि सो एप मैं एक अच्छा अकाउंट बना सकते हैं और आप पैसे कमा सकते हैं।
Online products रीसेल कैसे करे?
वर्तमान के इस युग में प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन सेल करना काफी सरल हो गया है ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप सरलता से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शामिल हैं जो कि आपके आपके प्रॉडक्ट को रीसेल करने में सहायता प्रदान करते हैं एग्जामपल के लिए – फेसबुक, टेलीग्राम चैनल्स, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि इन सभी प्लेटफार्मों का उपयोग करके आप अपने प्रॉडक्ट की रिसीविंग करने के लिए उपयोग कर सकते हैं अब यह तो आप जान ही गए हैं कि आपको कहा पर रिसेल करनी हैl
निष्कर्ष = आज के इस में हमने आपको बताया है कि Meesho एप्प क्या है तथा इसका उपयोग कैसे किया जाता है और Meesho एप इसको कैसे डाउनलोड किया जाता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाता है? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।