What is Patent in hindi – पैटंट क्या होता है

आपने ऐसी बहुत सारी चीजें देखी होंगी जिन पर केवल एक व्यक्ति का नाम होता है। जैसे जब आप से किसी ने पूछा कि बल्ब का आविष्कार किसने किया तो आपने केवल थॉमस अल्वा एडिसन का ही नाम लिया। पेटेंट एक नियम है जो हमें किसी खास प्रकार के डिजाइनर उत्पादन या अविष्कार जैसी चीजों के लिए एक व्यक्ति का नाम निर्धारित करता है और उसे पूर्ण तरह उसका मालिक बनाता है। लोग अक्सर दुविधा में पड़ जाते हैं कि what is patent in hindi अगर आप भी इस सवाल को लेकर दुविधा में है तो इस लेख में आपको पेटेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। 

what is patent in hindi

what is patent in hindi

पेटेंट एक खास किस्म की सेवा है जिसे सरकार के द्वारा किसी खास व्यक्ति या संस्था को सबसे पहले किसी वस्तु का अविष्कार, तरीका, तकनीक, प्रक्रिया, सेवा और उत्पाद या डिजाइन जैसी कोई चीज बनाने पर उसका पूर्ण तरह मालिकाना हक देता है। 

सरल भाषा में कहें तो जब भी कोई कार्य आप सबसे पहले करते हैं तो आप चाहेंगे कि उस पर केवल आप कहां को पेटेंट एक कानूनी अधिकार है जो आपके कार्य उत्पाद या खोज पर पूर्ण तरह आपका हक बनाता है। अगर आपने किसी भी प्रकार के चीज पर अपने नाम का पेटेंट करवाया है तो उसका इस्तेमाल केवल आप कर सकते हैं अगर कोई दूसरा उसका इस्तेमाल करता है या उसकी नकल करने की कोशिश करता है तो आप उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग कर सकते हैं। 

आमतौर पर लोग किसी भी प्रकार की चीज पर पेटेंट करवाते है और उसके बाद उसका इस्तेमाल दूसरे को करने के लिए देते हैं बदले में उससे होने वाले मुनाफे के ऊपर रॉयल्टी लेते हैं। 

आपको बता दें कि पेटेंट करवाने की एक सीमा होती है अर्थात आप इस प्रकार की चीजों को केवल कुछ सालों के लिए अपना कह सकते हैं पहले यह अवधि अलग-अलग देश में अलग-अलग होती थी मगर अब इसे पूरे विश्व के लिए 20 वर्ष कर दिया है अर्थात अगर आपने किसी प्रक्रिया डिजाइन या वस्तु जैसी चीज की खोज की है तो 20 वर्ष के लिए आप उसे अपना कह सकते हैं उसके बाद लोगों के पास छूट होगा आपके वस्तु की नकल और इस्तेमाल करने का। 

पेटेंट के प्रकार

आपको बता दें कि पेटेंट दो प्रकार के होते है – 

  • उत्पाद पेटेंट

इस पेटेंट का अर्थ होता है कि अगर आपने किसी तरह की सामग्री बनाई है तो इसे केवल आप इस्तेमाल कर सकते है। उस सामग्री का पैकिंग, रंग, आकार और स्वाद एक जैसा नहीं होना चाहिए। इस वजह से आपने अक्सर टूथपेस्ट या किसी भी खाने वाली सामग्री में देखा होगा कि कंपनियां एक जैसी पैकिंग रंग आकार और स्वाद किसी से नहीं बनाती। वह चाहे किसी भी तरह की कंपनी क्यों ना हो आपको उसके रंग, आकार और स्वाद में फर्क दिखेगा। 

  • प्रक्रिया पेटेंट

यह दूसरे किस्म का पेटेंट होता है जिसमें आप किसी भी व्यक्ति या संस्था की नकल करके किसी भी कार्य को नहीं  कर सकते हो। इस वजह से लगभग सभी बड़ी कंपनियों में काम करने या किसी भी प्रकार के उत्पादन को बनाने की प्रक्रिया अलग रखती है। आप ऐसा सोच सकते हैं कि रोल्स रॉयस तरीके से बनता है उस तरीके से मारुति अपनी गाड़ी नहीं बना सकती है एक कानूनी अपराध है। 

पेटेंट करवाने का क्या फायदा होता है

अगर आप किसी चीज पर अपने नाम का पेटेंट करवाते हैं तो उसे आपके सिवा कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकता या नकल नहीं कर सकता उस पर केवल आपका अधिकार हो जाता है। मान लीजिए कि आपने कोई प्रक्रिया की खोज की या किसी भी प्रकार का तकनीकी सेवा डिजाइन या कुछ भी खोजा जिसे आप केवल अपना कहना चाहते है तो यह का आपको पेटेनेट देता है। 

मान लीजिए कि आपने एक पेंटिंग बनाई है अब आप चाहते हैं कि दुनिया में इस पेंटिंग को दोबारा आपके सिवा कोई और ना बनाए तो आप इस प्रिंटिंग के लिए अपना पेटेंट करवा सकते हैं इसके बाद अगर कोई भी इस पेंटिंग की नकल करता है या फिर इसका इस्तेमाल ना आपसे पूछे बगैर करता है तो आप उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करवा सकते है जिसके बाद उन्हें आपको जुर्माना देना होगा। यही सब वह जानकारी है जिन्हें पढ़ने के बाद आप what is patent in hindi समझ गए होंगे। 

निष्कर्ष

अगर इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद आप what is patent in hindi को अच्छे से समझ पाए हैं और 90 टन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी और उससे जुड़ी सभी प्रकार के सवाल का निवारण हो पाया है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें कमेंट करके बताना ना भूलें।