What is web hosting? वेब होस्टिंग क्या है?

वेब होस्टिंग सभी वेबसाइट को इंटरनेट में स्थान देने की सेवाएं प्रदान करती है। वेबसाइट को मेंटेन कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होता है। इसके लिए प्रॉपर नॉलेज का होना बहुत जरूरी है। वेबसाइट बनाने के लिए बहुत ही चीजों का ध्यान भी रखना पड़ता है।चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर यह वेब होस्टिंग क्या होती है, इसका प्रयोग किस तरह से होता है। आज हम आपको वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं…

What is web hosting? वेब होस्टिंग क्या है?

वेब होस्टिंग का अर्थ

होस्टिंग को हिंदी में “मेजबानी” कहते हैं। आसान शब्दों में अगर कहा जाए तो मेजबानी उसको कहा जाता है। जैसे घर में आए हुए मेहमानों का अच्छे से स्वागत सत्कार करना होता है। इसी तरह इंटरनेट पर भी मेजबानी की जाती है। अर्थात इंटरनेट पर जो भी यूजर आपकी वेबसाइट को यूज करने के लिए आते हैं, तो आपका फर्ज होता है कि आप उन्हें बेस्ट सर्विस प्रोवाइड करें। अगर यूजर्स आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई इंफॉर्मेशन लेने के लिए आते हैं तो आपको अच्छी इंफॉर्मेशन उनको देने होती है, जिससे कि जो भी यूजर्स है, वह अच्छी तरीके से satisfied हो जाए।

वेब होस्टिंग क्या है?

वेब होस्टिंग एक ऐसी सेवा होती है जो किसी भी ऑर्गेनाइजेशन या फिर किसी इंसान को इस तरह की सुविधा प्रदान करती है कि वह अपनी वेबसाइट को या किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट पर आसानी से पोस्ट कर सकें। पोस्ट या फिर वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर का एक प्रकार का बिजनेस होता है। यह इंटरनेट पर दिखाई जाने वाली किसी भी वेबसाइट या वेब पेज के लिए बहुत जरूरी टेक्निकल सर्विस को प्रोवाइड भी करता है।

 वेब होस्टिंग एक प्रकार की ऐसी सर्विस है जो हमें इंटरनेट पर वेब साइट को अपलोड करने की सुविधा देती है। इसी प्रक्रिया को ही वेब होस्टिंग कहा जाता है। वेब होस्टिंग के लिए एक पावरफुल सर्वर की आवश्यकता होती है। ऐसा सर्वर होना चाहिए जो हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहे और 24 घंटे बिना किसी समस्या के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सके।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी प्रकार के सर्वर को मेंटेन खुद से कर पाना बहुत मुश्किल होता है। इसका मेंटिनेस कॉस्ट बहुत अधिक होता है,इसीलिए किसी भी वेबसाइट की होस्टिंग के लिए हमें वेबसाइट होस्टिंग कंपनी की जरूरत पड़ती है इन कंपनियों का सहारा लेना ही पड़ता है ताकि वेबसाइट सही तरीके से चले।

इसके अलावा वेब होस्टिंग कंपनीज के पास खुद का पावरफुल सर्वर होना चाहिए और टेक्नोलॉजी, वेब टेक्नोलॉजी स्टाफ का होना भी जरूरी है। जिस किसी को भी अपनी वेबसाइट के लिए इनकी आवश्यकता पड़ती है तो वह मासिक या सालाना रेंट के हिसाब से होस्टिंग सर्विस को खरीद लेते हैं। इनके सर्वर में हमेशा स्पेस मिल ही जाता है। इसके लिए आसानी से किसी भी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं। Also Read: World wide web (WWW) क्या है?

वेब होस्टिंग के प्रकार

वेब होस्टिंग कई तरह की होती है, जैसे जिसको जरूरत होती है। उसके अनुसार ही वेब होस्टिंग खरीद लेते हैं। मुख्य रूप से वेब होस्टिंग चार प्रकार की होती है..

Shared – इस प्रकार के सर्वर में सभी वेबसाइट एक ही होस्टिंग का प्रयोग करते हैं।

Dedicated – इस प्रकार की होस्टिंग में पूरे सर्वर पर आपका खुद का ही अधिकार होता है। यह दूसरे होस्टिंग के तुलना में थोड़ा महंगा होता है। यह होस्टिंग उन लोगों के लिए सही रहती है जिन की वेबसाइट पर टै्रफिक बहुत ज्यादा होता हो।

VPS – इस प्रकार के होस्टिंग को आप शेयर्ड व डेलिकेट होस्टिंग का मिक्स रूप समझ सकते हो। कम ट्रैफिक आने वाली छोटी वेबसाइट VPS होस्टिंग का लाभ प्राप्त कर सकती है।

Clouds – बहुत सारे सर्वर मिलकर इसमें आपकी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं।पिछले कुछ वर्षों में क्लाउड होस्टिंग बहुत अधिक पापुलर हो गई है। क्लाउड होस्टिंग बहुत ही फ्लैक्सिबल होस्टिंग सलूशन होता है।

कैसे काम करती है ” वेब होस्टिंग “

वेब होस्टिंग का काम हमारे सभी डाटा को इंटरनेट पर लाने का होता है। जिससे कोई भी यूजर आसानी से आपकी वेबसाइट को एक्सेस करता है और आप के कंटेंट को देखता है। किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए सबसे पहले  वेबसाइट के नाम पर आपको डोमेन नेम, वेब होस्टिंग के सर्वर से कनेक्ट करना होगा। जिससे आपकी वेबसाइट बन जाएगी और इससे आपकी वेबसाइट को यूआरएल मिल जाता है।

वेबसाइट को एसेस करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट का यूआरएल पता होना जरूरी है। uRL वेबसाइट एक तरह से उसका address होता है। जब URL हम किसी भी वेब ब्राउज़र में डालते हैं तो वह ब्राउजर इंटरनेट पर होने की वजह से हमारी वेबसाइट को इंटरनेट पर सर्च करने का काम करता है। इससे आपकी वेबसाइट का सारा डाटा वेब होस्टिंग की वजह से ही इंटरनेट पर रहता है। इससे वेब ब्राउज़र पर आपकी वेबसाइट लाइव हो जाती है। इस तरह से वेब होस्टिंग कार्य करती है।

होस्टिंग खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य जरूरी बातें

सबसे पहले किसी भी कंपनी से आप होस्टिंग खरीद रहे हैं तो आपको यह देखना जरूरी है कि होस्टिंग कंपनी कितनी पुरानी है, क्योंकि नई वेब होस्टिंग कंपनी पर भरोसा करना मतलब रिस्क भरा काम हो सकता है।

जब भी आप अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदते हो तो उसके सर्वर की लोकेशन देख कर ही खरीदें क्योंकि होस्टिंग में लोकेशन बहुत मायने रखती है। इसीलिए आपको अगर होस्टिंग खरीदना चाहते है तो इंडिया का सर्वर लेना ही बेस्ट ऑप्शन होता है।

वेब होस्टिंग को जब खरीदते हैं तो उसमें सबसे अच्छी Ram, SSD Disk, स्पेस, Cpanel, SSL सर्टिफिकेट, UPtime, daily बैकअप, ई-मेल मंथली विजिटर,CDN वेबसाइट की संख्या इन सभी चीजों पर भी ध्यान देना होता है।

किसी भी होस्टिंग का अपटाइम लगभग 99.99% होना चाहिए। अगर आपने किसी ऐसी कंपनी का होस्टिंग चुनाव कर लिया जिसका सर्वर बहुत डाउन है तो आपकी वेबसाइट बहुत कम रैंक करेगी।

Conclusion

आज हमने आपको ऐसा आर्टिकल के द्वारा “वेब होस्टिंग क्या होती है” इसके बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है आपको जो भी हमने जानकारी दी है, वह पसंद आई होगी। इसी तरह की अन्य जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं। यह पोस्ट अगर पसंद आई है तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करके जरूर बताएं