WhatsApp Business app क्या है और कैसे डाउनलोड करें?

WhatsApp के बारे में हम सभी को पता होता है परंतु क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप बिज़नेस ऐप क्या है? (What is WhatsApp Business in Hindi)  सुनने में तो व्हाट्सएप बिज़नेस को लेकर बहुत सारे rumours और Speculation सामने आए हैं परन्तु शायद किसी ने इतनी सत्यता नहीं थी क्योंकि यह खबरें Officially publish नहीं की गई थी।

परंतु पिछले माह ही व्हाट्सएप जो की एक फेसबुक Owned company है इन्होंने Officially इसके विशेष बताया है फिर भी इसके बारे में पूरी जानकारी अभी तक भी उपलब्ध नहीं है परंतु सुनने में आया है कि यह मुख्य तौर से Enter – Prise को नजर में रखकर बनाया गया है यूजर्स अब व्हाट्सएप का यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं इस नए एप का नाम व्हाट्सएप बिज़नेस है।

WhatsApp Business app क्या है और कैसे डाउनलोड करें?

इस एप का मकसद Enter prises Business के लिए अपने कस्टमर्स से Communication को सरल बनाना होता है ऐप्प के logo को भी modified किया गया है  WhatsApp के logo के भीतर अब But का Sign दिखेगा यह ऐप अब पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है परन्तु Beta Testers इसे उपयोग कर सकते है।

WhatsApp Business Application क्या है?

क्या आपको पता है भारत में करीब 34 करोड़ लोग जो WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं जिनमें कई स्टूडेंट्स, Employees बिजनेसमैन इत्यादि मौजूद है। इस एप्लिकेशन को भी खासकर बिज़नेस करने वालों को नजर में रखकर बनाया गया था क्योंकि बहुत सारे बिजनेसमैन व्हाट्सएप से ही अपना बिज़नेस करते हैं।

जैसे कोई मोबाइल कंपनी विक्रेता अपने मोबाइल के हार्डवेयर पार्ट्स जैसे -स्क्रीन, स्पीकर बॉडी आदि के बारे में जानने के लिए उनकी इमेज को किसी दूसरे ऑनर को सेट करने के लिए व्हाट्सएप बिज़नेस एप का यूज़ करते है इस एप्स में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने क्लाइंट से जुड़े रह सकते हैं।

अगर आपकी कोई कंपनी है और उसकी वेबसाइट भी है तो आप उस कंपनी के नाम पर भी व्हाट्सएप बिज़नेस अकाउंट बना सकते हैं और उस पर आपकी कंपनी की वेबसाइट भी डाल सकते हैं व्हाट्सएप बिज़नेस एप को 9 जुलाई 2018 को लॉन्च किया गया था।

और अब तक इसे 10 लाख से अधिक लोग इंस्टॉल कर चूके हैं इस apps की rating 44 है जिससे आप जान सकते है की इसकी popularity कितनी है तो अब आपको पता चल ही गया होगा की व्हाट्सएप बिज़नेस अकाउंट क्या है अब जाएंगे कि इसे कैसे डाउनलोड करते हैं?

WhatsApp Business App कैसे Download करे?

इस ऐप को डाउनलोड करना काफी सरल होता है यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. व्हाट्सएप बिज़नेस को आप अपने फ़ोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. प्ले स्टोर को ओपन करे और इसके सर्च मेनू में व्हाट्सएप बिज़नेस एप सर्च करें और स्टॉल पर क्लिक करें थोड़ी देर में ही आपका एप इंस्टॉल हो जायेगा तब आपको इस पर अकाउंट क्रिएट करना होता है।

WhatsApp Business Account कैसे बनाए?

व्हाट्सएप बिज़नेस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इसे अपने फ़ोन में ओपन करें उसके बाद व्हाट्सएप बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  1. App को खोलने के बाद आपको Agree And Continue ” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  2. यहाँ पर आपको अपनी Country ( India) और Country code (+19) को सेलेक्ट करना है और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  3. यदि आप एक साथ दोनों अकाउंट व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिज़नेस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप व्हाट्सएप बिज़नेस अकाउंट में दूसरे नंबर से Registered करें और आप को पहले नंबर को चेंज करने के लिए एडिटर क्लिक करें।
  4. अब आपसे आपके नंबर को “Confirmation” के लिए एक बार और पूछा जाएगा यदि आपका नंबर सही है तो उसके पर क्लिक कर दें।
  5. आपने जो नंबर दर्ज किया है उस पर छह अंकों का एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसमें डालें।
  6. अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा वहाँ पर आपको अपना फोटो और नेम डालना है।
  7. अब आपसे दोबारा पूछा जाएगा कि आपने जो नाम एंटर किया है उसे सेट कर दिया जाए एक बार नाम सेट करने के बाद आप उसे दोबारा नहीं बदल पाएंगे फिर ओके पर क्लिक कर सकते हैं।
  8. अब आपको व्हाट्सएप बिज़नेस अकाउंट बन गया है इसमें आपको सामान्य व्हाट्सएप की तरह चार ऑप्शन दिखाई देंगे कैमरा ,Icon, चैट, status और कॉल आदि।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि व्हाट्सएप बिज़नेस एप क्या है और कैसे डाउनलोड करें तथा व्हाट्सएप बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाएं? हमारे आज के इस पोस्ट को आप पूरा ध्यान से पढ़ लें तो आप भी दो व्हाट्सएप एक साथ चला सकते हैं यह पोस्ट आपकों पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।