व्हाट्सएप पर पासवर्ड लॉक कैसे लगाए 2023?

आज के इस पोस्ट से हम आपको व्हाट्सएप पर पासवर्ड लॉक कैसे लगाएं इसके साथ ही साथ हम व्हाट्सएप पर फिंगर प्रिंट लॉक कैसे लगाएँ के विषय में भी जानेगे व्हाट्सएप विश्व भर मैं सबसे अच्छे अधिक इस्तेमाल किया जानेवाला ऐप में से एक है और सभी लोग किसी न किसी से पर्सनल चाट करते हैं।

व्हाट्सएप पर पासवर्ड लॉक

पर्सनल चाट को कोई न देख सकें इसके लिए हमें अपने व्हाट्सएप पर लौटें करना पड़ता है वैसे तो हम अपने मोबाइल में स्क्रीन लॉक का उपयोग करते ही हैं परन्तु बहुत बार हमसे कोई फ़ोन मांग लेता है तो उसे लाभ कॉल कर देना पड़ता है।

ऐसे में हमारे वाट्सएप की पर्सनल चाट से पनही रहती है और उसे कोई भी देख सकता है इससे बहुत ज्यादा प्रॉब्लम ही हो सकती है और इस चीज़ को नज़र में रखते हुए व्हाट्सएप में पैटर्न लॉक का फ़ीचर निकला है।

Also Read: स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए 2022? How to earn money in student life?

जिससे आप बिना किसी ऐप की सहायता से आप अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते है यदि आप भी अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे गेस्ट आपको फॉलो करके लॉक बहुत ही सरलता से लगा सकते हैं जो इस प्रकार नीचे हमने दिए हैं-

  1. पहले प्ले स्टोर से app lock एंड password नाम के ऐप को डाउनलोड करें।
  2. डाउनलोड करने के बाद ऐफ़ को अपने मोबाइल में ओपन करें ओपन होते ही आपको draw an unlock pattern का विकल्प दिखाई देगा यहाँ पर अपना पैटर्न लॉक draw करें इस के पश्चात् इसे कन्फर्म करें।
  3. बाद में तीसरे स्टेप में आपको एक सिक्योरिटी question पूछा जाएगा यहाँ पर अपना लकी नंबर डालें और done कर दीजिए।
  4. अब आपके सामने सारे ऐप्स दिखाएं देंगे आप जिसे भी एप को ब्लॉक करना चाहते हैं उसके सामने वाले बॉक्स में टिक कर ले कुछ बॉक्स में पहले से टिक होगा यदि आप ऐप को ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें अंत कर दे।
  5. इसके बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें एक करके allow कर दे इतना करते ही आपको सलेक्टेड एप पर लॉक करना चाहते हैं तो आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  6. किसी भी ऐप पर लॉक लगाने या हटाने के लिए फिर से aap lock ऐप को ओपन करे और सबसे पहले विकल्प के विकल्प पर क्लिक करें।
  7. अब आपको यहाँ पर आपके मोबाइल के सारे ऐप्स दिखने लग जाएंगे आप जिसपर भी आप लोग लगाना चाहते हैं उसके सामने वाले लॉक पर क्लिक करें और यदि किसी ऐप को लॉक करना चाहते हैं तो भी उसके सामने वाले एप पर क्लिक कर दें।

ऐसे करते ही आप लोग और अनलॉक हो जाएंगे तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही सरलता से किसी भी app पैटर्न लॉक लगा सकते हैं अब हम पासवर्ड लॉक लगाना सीख लेते है।

व्हाट्सएप पर पासवर्ड लॉक कैसे लगाएं?

  • सबसे पहले आप लोग ऐप को ओपन करें और सबसे पहले ऑप्शन आप लोग के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको सबसे ऊपर राइट साइड मे setting का विकल्प दिखाएं देगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहाँ पर सिर्फ अनलॉक  पिन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं उसे डालकर कन्फर्म कर लें इतना करते ही आपके सभी एप पर पैटर्न लॉक हटकर पासवर्ड लॉक लग जाएगा तो दोस्तों कितना सरल है अपने मोबाइल से वॉट्सऐप पर लॉक लगाना।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि अपने व्हाट्सएप पर पासवर्ड और लॉक कैसे लगाते है? तथा अपने व्हाट्सएप पर फिंगर प्रिंट कैसे लगाते है? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।