WhatsApp profile photo – कैसे सेट करते है एक अच्छा whatsapp profile फोटो

आजकल गूगल के आ जाने की वजह से व्हाट्सएप जैसे विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया साइट का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है। अगर आपके पास मोबाइल है तो जरूर आप उस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते होंगे उसमें हर कोई अपनी अच्छी अच्छी प्रोफाइल फोटो लगाता है ताकि वह और भी आकर्षक लगे आप भी अगर अपने व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो लगाना चाहते है तो whatsapp profile photo  की संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। 

आपको बता दें कि whatsapp profile photo  एक काफी मजेदार चीज है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने व्हाट्सएप को बाकी लोगों के लिए काफी आकर्षक बना देते है अगर आपको इस के संदर्भ में अच्छी जानकारी चाहिए तो इस लेख के साथ अंत तक बनी रहे। 

whatsapp profile photo

whatsapp profile photo  कैसे लगाए

व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम अपने व्हाट्सएप को और भी आकर्षक बना सकते हैं और इसकी क्या प्रक्रिया होती है किस प्रकार आप व्हाट्सएप फोटो लगा सकते है इसके लिए आपको नीचे बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना होगा। 

Step 1 – अपने मोबाइल के किसी भी एप्स स्टोर पर जाएं और व्हाट्सएप सर्च करें उसके बाद व्हाट्सएप की ऑफिशियल एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लें। 

Step 2 – व्हाट्सएप डाउनलोड होने के बाद आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करना है जहां अपना मोबाइल नंबर देकर अपना व्हाट्सएप शुरू करें उसके बाद व्हाट्सएप के दाहिनी और सबसे ऊपर आपको तीन बिंदु दिखाई देगी जिस पर क्लिक करने से आपको सेटिंग का विकल्प मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है। 

Step 3 – आपको एक क्रीम कलर का फोटो जैसा आकार दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है उसके बाद आपको दाहिनी हो रख एक कैमरे का विकल्प दिखेगा उस कैमरे के फोटो को क्लिक करना है। 

Step 4 – जैसे ही आप उस कैमरे के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके समक्ष गैलरी का एक विकल्प आएगा जिसके ऊपर क्लिक करके आपके पास गैलरी में जितनी फोटो है वह सब दिखने लगेगी वहां से आप अपनी कोई भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है जिसे आप व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाना चाहते हो। 

ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करने के बाद आप देखेंगे कि आपके व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो लग जाएगी आप जिस फोटो को क्लिक किए होंगे बिल्कुल वही फोटो आपके व्हाट्सएप की प्रोफाइल फोटो बन जाएगी। 

whatsapp profile photo  क्यों लगाना चाहिए

व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो क्यों लगाना चाहिए इसका इस्तेमाल हमें क्यों करना चाहिए इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कुछ बिंदु है नीचे बताई गई है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े – 

व्हाट्सएप के प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करते ही आपके समक्ष विभिन्न प्रकार के फोटो लगाने का विकल्प आएगा। 

आपको बता दें कि व्हाट्सएप का प्रोफाइल फोटो लगाने से आपका व्हाट्सएप काफी विश्वास करने योग्य लगता है और कोई भी आप से बात करने में ही चुके या नहीं आप किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करेंगे तो उसे ऐसा लगेगा कि जैसे आप सच में बात करना चाहते है। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं इसलिए को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद आपकी और समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को कैसे चेंज करते हैं और उसका क्या महत्व होता है साथी इसे आप किस प्रकार आकर्षक तरीके से अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं अगर इन सभी जानकारियों से आपको लाभ हुआ है या आपके मन में कोई विचार आया है तो कमेंट सेक्शन का इस्तेमाल करें और इस लेख को शेयर कर के हमें सपोर्ट करें।