Whatsapp se paisa kaise kamaye – कैसे आप व्हाट्सप्प से पैसा काम सकते है

Whatsapp se paisa kaise kamaye – आज हर कोई पैसे कमाना चाहता है चाहे वह स्टूडेंट हो या एक घरेलू महिला हो या कोई भी हो हर कोई पैसे कमाना चाहता है। आज हमारे जीवन में पैसे का महत्व इतना ज्यादा हो गया है कि बिना पैसे के कुछ काम नहीं होता है। खास कर अधिकतर स्टूडेंट्स चाहते हैं कि वह पढ़ाई के साथ साथ थोड़ी बहुत पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसे कमाए। और उसमें से भी बात हो ऑनलाइन अर्निंग की तो कौन तो कौन नहीं चाहता कि ऑनलाइन earning करे।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Whatsapp se paisa kaise kamaye अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर है और रोज व्हाट्सएप यूज करते हैं तो आप उसके जरिए रोज के कुछ पैसे आराम से कमा सकते हैं। अगर आप इंटरनेट पर इससे संबंधित आर्टिकल या वीडियोस ढूंढ रहे हैं तो अब बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। तो बने रहिए हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक जिसमें हम आपको बताएंगे कि Whatsapp se paisa kaise kamaye।

Whatsapp se paisa kaise kamaye

Whatsapp क्या है?

व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप है जिसके द्वारा यूजर्स अपना मैसेज अपने लोकेशन अपनी फोटोस या अपनी मैसेज को आवाज के रूप में कहीं भी भेज सकता है वह जिसे चाहे उसे भेज सकता है। यह एक बिल्कुल फ्री मैसेजिंग एप है जिसका यूज करने के लिए हमें बस इंटरनेट की जरूरत होती है।आज दुनिया में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं और उसमें से भी बहुत सारे लोग व्हाट्सएप का यूज भी करते हैं। व्हाट्सएप एक बहुत ही सुरक्षित और भरोसे भरोसेमंद ऐप है जिसमें हमारा मैसेज end to end encrypted होता है इसका मतलब है कि हमारा मैसेज हम जिसे भेज रहे हैं उसके अलावा कोई भी नहीं देख सकता यहां तक कि व्हाट्सएप भी उसे नहीं देख सकता। पूरी दुनिया में व्हाट्सएप बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। आज पूरी दुनिया में गूगल प्लेस्टोर में सबसे ज्यादा डाउनलोड व्हाट्सएप की है इससे हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरी दुनिया में व्हाट्सएप कितना पॉपुलर है।

व्हाट्सएप को बहुत पहले ही साल 2009 में याहू के दो एंप्लॉय के द्वारा बनाया गया था।WhatsApp के founders Brian Acton और John Koum हैं। ऐसा नहीं है कि मैसेजिंग अब उससे पहले नहीं था उसे पहले भी मैसेजिंग एप थे पर इन्होंने उन सारे मैसेजिंग एप की तुलना में व्हाट्सएप में बहुत नेफ्यू फीचर ऐड किया जिसकी वजह से ही व्हाट्सएप को इतना ज्यादा पसंद किया गया और धीरे-धीरे आज यह पूरी दुनिया में सभी लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है और पूरी दुनिया में बहुत ही पॉपुलर बन चुका है। बाद में व्हाट्सअप की बढ़ती पापुलैरिटी को देखकर साल 2014 में अमेरिका के कंपनी फेसबुक के मालिक ने इसे खरीद लिया।

Whatsapp se paisa kaise kamaye

आज व्हाट्सएप के बारे में कौन नहीं जानता दुनिया के अधिकतर लोग व्हाट्सएप यूज करते हैं या उसके बारे में जानते तो है ही। आज हर व्यक्ति अपने रोज का कुछ समय व्हाट्सएप में जरूर देता है। कैसा रहेगा अगर आप व्हाट्सएप यूज करें उसके साथ-साथ कुछ पैसे भी कमाए। अगर आप भी व्हाट्सएप का यूज करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आइए आगे हम आपको बताते हैं।

दोस्तों आप डायरेक्ट व्हाट्सएप से पैसा नहीं कमा सकते बल्कि आप व्हाट्सएप का यूज करके उसके जरिए पैसा कमा सकते हैं। हम जिस मेथड के ऊपर बात करेंगे उसके लिए आपके पास व्हाट्सएप में कुछ closed कैंटेक्ट होना जरूरी है।

  1.   सबसे पहले आपको instamojo नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसे आपको अपने व्हाट्सएप के दोस्तों के पास शेयर करना है। आपके शेयर करने से आप के जरिए आपके दोस्त अगर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपको ₹500 मिलेगा और आपके दोस्त को भी ₹500 मिलेगा।
  2. दूसरा प्लीकेशन है Upstox , प्ले स्टोर से आपको अब स्टॉप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और इसमें अकाउंट क्रिएट करना है। उसके बाद आपको रेफर एंड अर्न के सेक्शन पर जाकर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है आपके दोस्त इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अगर इसमें अकाउंट बनाते हैं जो प्रति डाउनलोड ₹800 आपको मिलेगा।
  3. तीसरा प्लीकेशन है Dhani app , प्ले स्टोर से आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और इसमें सभी चीजें भर के अकाउंट क्रिएट कर लेना। धनी एप में अभी एक ऑफर चल रहा है अगर आपका दोस्त या रिश्तेदार आपके जरिए आपके लिंग किस से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं और इसमें धनी कैशबैक कार्ड बनाते हैं तो आपके अकाउंट में ₹100 मिलेगा और आपके दोस्त के अकाउंट में भी 100 रुपया मिलेगा।

Conclusion

तो दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल Whatsapp se paisa kaise kamaye इस विषय पर केंद्रित था जिसमें हमने आपको बताया कि व्हाट्सएप क्या है व्हाट्सएप को किसने बनाया था और अब व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके रोज के कुछ पैसे कैसे कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूं आपको हमारा ही यह आर्टिकल पसंद आया हुआ और इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे।

धन्यवाद