WhatsApp update कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

विश्व भर में सबसे लोकप्रिय मैसेज app व्हाट्सएप है जो वक्त के साथ साथ नए नए अपडेट भी बहुत खास होते हैं परंतु बहुत सारे लोगों को WhatsApp update कैसे करें और साथ ही वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट कैसे करते हैं।

इसके विश्व में पता ही नहीं होता इसलिए आज हम आपको अपने इस पोस्ट के द्वारा इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे अतः हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें वास्तव में आज व्हाट्सएप पूरी दुनिया में आज WhatsApp काफी ज्यादा हो गया है।

WhatsApp update कैसे करे?

और वाट्सएप का इस पॉपुलैरिटी को बनाए रखने के लिए इसमें हर दिन कुछ न कुछ नया अपडेट आता रहता है जिससे वाट्सऐप चलाने वाली सभी लोगो फीचर्स मिलते हैं लेकिन यदि आप वॉट्सऐप अपडेट नहीं करते हैं।

तो आपको यह सारे मिलते हैं इसके लिए व्हाट्सएप को अपडेट करना बहुत ही आवश्यक आप व्हाट्सएप के सभी नए फीचर्स का लाभ उठा सकें और जब वॉट्सऐप अपडेट आता है तो उसे अपडेट किए बिना आप व्हाट्सएप चला भी नहीं पाते उसके लिए आपको व्हाट्सएप अपडेट करना बहुत जरूरी होता है।

WhatsApp update कैसे करे?

व्हाट्सएप को अपडेट करने के तरीके आपको बहुत सारे मिल जाएंगे परन्तु WhatsApp  अपडेट करने का ऑफिसियल मैं method क्या है? और इसके अलावा क्या वह तरीके हैं जो आपके लिए सही नहीं है जिन्हें आपको फॉलो नहीं करना है।

की जानकारी भी आपको आगे मिलने वाली है व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए आप इस बात का ध्यान रखें कि WhatsApp अपडेट version आपको बहुत सी वेबसाइट पर मिल जाएंगे परन्तु इंटरनेट से डाउनलोड करने में नुकसान हो सकता है क्योंकि व्हाट्सएप के जैसे दिखाई देने वाले बहुत सारे एप्प पहले से इंटरनेट पर शामिल होते है।

 जो वाट्सएप के जैसे काम तो करेंगे परंतु वह व्हाट्स वेबसाइट नहीं है इसलिए इस प्रकार के एप से बचे।

ऑफिसियल वेबसाइट के इस्तेमाल से व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें?

इस का उपयोग करना काफी सरल होता है क्योंकि इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर web ब्राउज़र ओपन करना होता है और यहाँ पर आपकी व्हाट्सएप की ऑफिसियल वेबसाइट या यूआरएल टाइप करना होगा या आप इस पर क्लिक कर सकते हैं।

https://www.whatsapp.Com/ dl और एंटरप्राइज करें इसके बाद आप डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर में रीडायरेक्ट हो जाएगा और अगर आपने व्हाट्सएप अवेलेबल है तो आपको अपडेट का ऑप्शन शो होगा और आप अपडेट पर क्लिक कर अपने वॉट्सएप ऐप्लिकेशन को अपडेट पर लगा सकते हैं इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।

Also Read: WhatsApp web logout कैसे करे?

Play store से व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें?

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर का ऐप ओपन करे।
  2. उसके बाद अगर आपके प्ले स्टोर में जीमेल से साइन इन नहीं है तो उसे साइन इन करे।
  3.  उसके बाद के स्टोर के सर्च बार में व्हाट्सएप सर्च करें।
  4.  उसके बाद जब आप व्हाट्सएप पर क्लिक करेंगे तो आपको दो बटन दिखाई देगा बाई साइड में अपडेट का बटन और दाईं साइड में अन्य स्टॉल का बटन और दाहिने साइड में अन्य स्टोर का बटन अगर आप व्हाट्सएप एप्प पहले से अपडेट है तो आपको बाई साइड मैं अपडेट बटन की जगह ओपन बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  5. अगर आपका व्हाट्सएप एप्प पहले अपडेट नहीं है तो बाई साइड में दिखने वाला अपडेट बटन को दबाएँ बटन को दबाते ही आपका वॉट्सऐप अपडेट हो ना शुरू हो जाएगा।
  6. आपका वॉट्सऐप डाउनलोड कंप्लीट होते ही आपसे अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए परमिशन मांगेगा आपके प्रमोशन देते ही आपका वॉट्सऐप app इंस्टॉल होगा इंस्टॉल होने के बाद आपका वॉट्सऐप अपडेट हो चूका रहेगा आप इस प्रकार से ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना व्हाट्सएप आपको अपडेट कर सकते हैं यह कार्य बहुत सरलता से और बहुत कम ही समय में हो जाता है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट मे हमने आपको बताया है कि व्हाट्स अपडेट कैसे करें? और ऑफिसियल वेबसाइट के इस्तेमाल से व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें ?तथा प्लेस्टोर से व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें? उम्मीद हैहै यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।