WhatsApp web logout कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं परंतु आपको नहीं पता कि WhatsApp web logout कैसे करें? तो इस आर्टिकल में आप जायेंगे की कैसे किसी भी ब्राउज़र में ओपन किए गए वॉट्सऐप को अपने कंप्यूटर से कैसे लॉग आउट करते है।

WhatsApp web logout कैसे करे?

दोस्तों व्हाट्सएप वेब फीचर आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने स्मार्टफोन के वॉट्सएप अकाउंट को अपने पीसी या  लैपटॉप की स्क्रीन पर भी एक्सेस कर सकते हैं और यही से किसी को टैक्स ऑडियो वीडियो इत्यादि रूप में मैसेज भेज सकते हैहै।

इसलिए बहुत सारे लोग वर्तमान के समय में इस सुविधा की वजह से लैपटॉप पर वाट्सएप भी बड़ी सरलता से चला पाते हैं परन्तु बहुत बार यूजर्स को अपने वॉट्सऐप अकाउंट को कंप्यूटर से लॉग आउट करने में बड़ी दिक्कत आती है।

परंतु दोस्तों आपने ध्यान दिया हो तो जब आपने व्हाट्सएप Web से अपने मोबाइल के वाट्सएप को कंप्यूटर से कनेक्ट किया होगा तो वहाँ पर  keep me signed in का एक विकल्प मिलता है जैसा कि आप इस में स्क्रीनशॉट का देख सकते हैं।

अगर आप इसमें टिक नहीं करते हैं तो ऐसे में आप जैसे ही व्हाट्सएप के टैंक को क्लोज़ करते हैं तो वह ऑटोमेटिक लॉक आउट हो जाता है परन्तु तब आपने इसका ध्यान नहीं दिया तो कोई बात नहीं आप अभी भी सरलता से और आज से ही व्हाट्सएप लॉग आउट करना सीख सकते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आज हम आपको स्टेप बाइ स्टेप बताएंगे कि कैसे आप व्हाट्सएप से लॉग आउट करके खुद के काम को secure कर सकते हैं।

WhatsApp web से logout कैसे करे?

व्हाट्सएप भी एक से लॉग आउट करने का बहुत सारे तरीके हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे सबसे पहले आप व्हाट्सएप web पर टॉप लेफ्ट साइट में  दिख रहे तीन डॉटस पर क्लिक करें यहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे आपको इनमें से सबसे नीचे दिख रहे हैं।

लोग आउट के ऑप्शन पर क्लिक करना है लोग आउट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप व्हाट्सएप वेब से लोग आउट हो जाएंगे इस प्रकार आप सरलता से WhatsApp web  से लोग आउट कर सकते हैं।

WhatsApp web logout  होने के कुछ विशेष कारण

व्हाट्सएप से लॉग आउट होने के कुछ विशेष कारण जो नीचे हमने आपको दिए हैं-

  • अगर आप कोई डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए किसी कैफे में जाकर व्हाट्सएप web पर login किया है तो आपको वॉट्सऐप से लोग आउट जरूर कर लेना चाहिए इससे आपका वॉट्सऐप अकाउंट सेफ होगा।
  • इसके अलावा अगर आपका कंप्यूटर आपके घर का कोई दूसरा सदस्य भी उपयोग करता है और आप नहीं चाहते कि वह आपका प्राइवेट सेक्टर को देखें तो आपको व्हाट्सएप से लोगों होना बहुत जरूरी है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि व्हाट्सएप वेब लॉग आउट कैसे करें? और WhatsApp web से लॉग आउट करने का तरीका तथा व्हाट्सएप एप्प से लोग आउट होने के कुछ विशेष कारण क्या है उम्मीद है ये पोस्ट आपको आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।