Yo WhatsApp क्या है अपडेट कैसे करें?

Yo WhatsApp For Android: यो WhatsApp पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के मॉडिफाइड वर्जन में से एक है जहाँ एक तरफ जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सएप plus,  एफएम व्हाट्सएप, OG WhatsApp,  जैसे –व्हाट्सएप के Unofficial वर्जन मार्केट में काफी पॉपुलर है उसी तरह से यो व्हाट्सएप (Yo whatsapp) भी वाट्सएप का mod  APK version है।

जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है आप यो व्हाट्सएप का उपयोग कर सकें ऐड ऑन फ्यूचर्सर का उपयोग करने के लिए कर सकते हैं आज के इस पोस्ट मे हम आपको यो व्हाट्सएप ए पी के लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कैसे करें और न्यू वर्ज़न का अपडेट कैसे करे? इसके विषय में विस्तार पूर्वक बताने वाले है।

Yo WhatsApp क्या है अपडेट कैसे करें?

Yo WhatsApp (Yowa) क्या है?

Yo WhatsApp  थर्ड पार्टी developers के माध्यम से डेवलप किया गया ऑरिजनल व्हाट्सएप का clone है, developer ने इसके ऑरिजनल कोड में बदलाव का एक ऐसा मोडिफाइड वर्जन तैयार किया गया है जिसमें यूजर्स व्हाट्सएप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेटिंग को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है।

व्हाट्सएप काफी पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है लोग अक्सर व्हाट्सएप पर नए फीचर्स का वैट/ इंतज़ार करते हैं परन्तु वाट्सएप को कुछ limitations के होने की वजह से वॉट्सएप अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी तथा फीचर्स में बदलाव नहीं कर सकते हैं।

ऐसे में लोग व्हाट्सएप के इस तरह के Hacked version का उपयोग करते हैं यह वाट्सएप द्वारा develop नहीं किया गया इस तरह के hacked वर्जन उपयोग करने पर वाट्सएप आपके अकाउंट को बैन भी कर सकता है।

Also Read: how to update gb whatsapp? GB व्हाट्सएप्प अपडेट कैसे करे?

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

इस ऐप को अपडेट करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आप कौन सा वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं पता लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करें-

  1.  सबसे पहले थ्री डॉट पर क्लिक करें फिर सेटिंग के विकल्प पर टैप करें।
  2. अब आपको सबसे नीचे हेल्फ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  3. इसके पश्चात आपके स्क्रीन पर सबसे नीचे इन्फो का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर टैप करें और version देखें।
  4. अब अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
  5. बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहा से आप लेटेस्ट यो WhatsApp को डाउनलोड कर सकते है।
  6. नए वर्जन को डाउनलोड करने से पहले नीचे दिए गए एप् डीटेल मैं वर्शन को चेक करें ताकि आप सही वर्जन को डाउनलोड कर अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर सकते है इस तरह से आप अपने यो व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।

यो व्हाट्सएप में चैटिंग का बैकअप कैसे लें?

  • सबसे पहले जाए और सबसे ऊपर दिए थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करें अब chat विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके स्क्रीन में सबसे नीचे चैट बैकअप का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  •  एक हरे रंग की बटन में बैकअपनव लिखा हो उस पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप अपने यो व्हाट्सएप अपडेट करने से पहले अपने चैट का बैकअप ले सकते है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि यो WhatsApp क्या है? और इसे कैसे अपडेट करें? तथा यो WhatsApp अपडेट कैसे करें? और यो व्हाट्सएप में चैटिंग का बैकअप कैसे लें उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें हमारे इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पूरा करने के लिए धन्यवाद।