YouTube किस देश की कंपनी है?

YouTube किस देश की कंपनी है?

YouTube एक बहुत ही बड़ी कंपनी है इसकी पहुँच पूरी दुनिया भर के लोगों तक है हमारे देश में भी रोजाना ही यूट्यूब का उपयोग अलग अलग प्रकार के वीडियो को देखने के लिए बड़ी संख्या में किया जाता है रास्ते में बहुत बार लोगों के मन में यह प्रश्न आता है। कि आखिर यूट्यूब मूल रूप से किस देश की कंपनी है?

ज्यादातर यूट्यूब पर उपयोग अलग अलग प्रकार की जानकारी लेने के लिए करते हैं ऐसे में यूट्यूब किस देश में बनाया था यूट्यूब के इस देश की कंपनी है और इसके मालिक कौन है आदि सभी प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

यूट्यूब किस देश की कंपनी है?

मूल रूप से यूट्यूब अमेरिका देश की कंपनी है तीन कर्मचारियों के माध्यम से मिल कर बनाया गया था यह तीनों कर्मचारी अमेरिका की ही रहने वाले थे यूट्यूब एक अमेरिका का वीडियो देखने वाला प्लेटफार्म है। जिसमें विश्व भर के लोगों के माध्यम से वीडियो देखने और यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है यह बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है इस कंपनी की वैल्यू विलियम्स से है परन्तु कुछ फलों को लोगो कि यह बात पता नहीं हो सकती कि यूट्यूब को वर्तमान के समय में गूगल इसका मालिक है।

मलिकाना हक गूगल के पास है और चौकी गूगल भी एक अमेरिकी कंपनी है इसलिए यूट्यूब भी अमेरिका का ही है यूट्यूब का हेडक्वार्टर मतलब की मुख्यालय कैलिफोर्निया के Sun Bruno में स्थित है जो अमेरिका में ही है यही कारण है कि यू अमेरिका का हैं वैश्विक स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को देख रेख यूट्यूब का कैलिफोर्निया में ही होता है।

यूट्यूब का मालिक कौन है?

अब सबसे अहम और सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि आखिरकार का मालिक कौन है? क्योंकि ज्यादातर लोगों को पता है कि यह तो गूगल का प्रॉडक्ट है तो उस हिसाब से यूं तो का मालिक गूगल होता है परंतु ऐसा नहीं है क्योंकि जो को बनाने वाला गूगल नहीं कोई और रहा है।

जो वास्तव में यू ट्यूब का मालिक या लाता है जैसे कि हमने आपको बताया है की यूट्युब को Youtube Paypal  के तीन कर्मचारी जावेद करीम, चाड हेर्ल और स्टीव चेन के माध्यम से 2005 में बनाया गया था इसी हिसाब से इसके जनक या तीनों माने जाते हैं।

और यही तो उन्हें यूट्यूब के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब पर पहला वीडियो इसके संस्थापक जावेद करीम के माध्यम से अपलोड किया गया था जिसका टाइटल “ Me At The Zoo” था जो आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध है।

इसलिए दुनिया का सबसे पहला यू ट्यूब पर भी यूट्यूब के संस्थापक जावेद करीम को ही माना जाता है क्योंकि उन्होंने ही यूट्यूब पर सबसे पहले वीडियो पोस्ट किया था इसके बाद से ही यू ट्यूब पर वीडियो पब्लिश किए जाने लगे और आज हर दिन लाखों करोड़ भी ऑटो पब्लिश किया जाता है।

तथा अभी भी वीडियो अपलोड होती जा रही है यूट्यूब अपने रजिस्ट्रेशन सदस्यों को वीडियो देखने वीडियो पब्लिश करने कमेंट करने लाइक करने वीडियो पर रिपोर्ट करने की अनुमति प्रदान करता है तथा यूट्यूब पर हर छोटे से बड़े कंपनियों और कॉन्टैक्ट क्रिएट की वीडियो उपलब्ध है परंतु आज के समय में योग का मालिक गूगल है।

हालांकि शुरुआत में तो जावेद करीम चार्ट हेल और स्टीव चेन तीनों ही यूट्यूब के असली मालिक थे परंतु 2003 में गूगल के माध्यम से एक समझौता किया गया इसके अनुसार गूगल ने आधिकारिक तौर पर यूट्यूब को खरीद लिया था।

और आखिर 3 साल पर चार मतलब की 2006 में आफिशियल रूप से गूगल ने यूट्यूब को 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया और तब से आज तक युवकों का मालिक गूगल कंपनी बन गई तथा यूट्यूब पूर्णता गूगल के अधीन है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि यूट्यूब किस देश की कंपनी है तथा यूट्यूब का मालिक कौन है यूट्यूब के इस देश का है तथा यूट्यूब से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर हमने इस पोस्ट में आपको दिए हैं उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।