Youtube से mp3 song केसे डाउनलोड करें?

दुनिया भर के नंबर वन video sharing platform YouTube का इस्तेमाल तो आज कल सभी करते हैं. यह भी गूगल का ही एक प्रोजेक्ट है. आज की इस पोस्ट से आपको पता चल जाएगा की यूट्यूब से MP3 सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें? क्योंकि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ हम अपने पसंद का वीडियो या ऑडियो देख और सुन सकते हैं परंतु वे ऐसा कोई विकल्प नहीं है जिससे हम किसी वीडियो या mp3 सॉन्ग्स को डायरेक्टली अपने file Manager ya SD card मे save कर ले.

परंतु YouTube का एक option है जिससे हम Video को offline download कर सकते है. इन सभी वीडियो को देखने के लिए हमें बार बार यूट्यूब को ओपन करना होता है. परन्तु इंटरनेट पर कई सारे ऐसे तरीके हैं. जिससे हम यूट्यूब वीडियो को mp3 मे convert करके डाइरेक्टली अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं.

इस तरीके का इस्तेमाल करके किसी भी एमपी थ्री सॉन्ग राजस्थानी सॉन्ग, बॉलीवुड सॉन्, पुराने हिंदी सॉन्ग, पंजाबी सॉन्ग Latest आदि को बहुत सरलता से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप जो फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और जियोफोन में यूट्यूब से एमपी थ्री सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें?जियोफोन में गाना कैसे डाउनलोड करें यह आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें यहाँ हम आपको यूट्यूब से mp3 song डाउनलोड करना बताएंगे.

Youtube से mp3 song केसे डाउनलोड करें?

YouTube से mp3 song केसे डाउनलोड करे?

हम आपको यहाँ पर तीन तरीका बताएंगे YouTube से mp3 song डाउनलोड करने का आपको जो अच्छा लगे आप उससे डाउनलोड कर सकते हैं एक तरीका वेबसाइट के माध्यम से, दूसरा तरीका यूआरएल चेंज करके और तीसरा तरीका मोबाइल एप के माध्यम से होगा.

Website से YouTube se mp3 song केसे डाउनलोड करे?

  1. सबसे पहले अपने फोन मे YouTube के browser ya Application me YouTube को open करे
  2. इसके बाद उस वीडियो को सर्च करें जिसका mp3song डाउनलोड करना चाहते हैं.
  3. वीडियो के शेयर बटन से लिंक को कॉपी करें अगर अपने यूट्यूब को ब्राउज़र में ओपन किया है तो इस सर्च बाहर से लिंक कॉपी कर सकते हैं
  4. फिर किसी भी browser me Y+mp3.cc वेब साइट को ओपन करें.
  5. Website के home page पर एक बॉक्स दिखेगा कॉपी की लिंक को इस बॉक्स के अंदर पेस्ट करें.
  6. इसके बाद नीचे दिए हुए विकल्प को सेलेक्ट करें और convert बटन पर क्लिक करें आप चाहते हैं तो आप वीडियो को mp4 में भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  7. इसके बाद डाउनलोड की बटन पर क्लिक करें सफलतापूर्वक आपके वीडियो का Mp3 डाउनलोड हो जाता है.

Best YouTube video to mp3 converter website

यदि आप किसी वजह से ऊपर दी गयी वेबसाइट से गाना डाउनलोड नहीं कर सकते तो नीचे कुछ साइट दी गई है आप गाना डाउनलोड करने के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप आसानी से गाना डाउनलोड कर सकते हैं

.Savetomp3.co

.best video convert.net

.Fivto.biz

.y2 mate. Com

.Convert+mp3.tv

. Www.free online converter. Net

URL बदलकर यू ट्यूब से mp3 song केस download करे

  1. अपने फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र में यूट्यूब को ओपन करे.
  2. इसके बाद अब वीडियो सॉन्ग को सर्च करके प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  3. फिर सर्च बार में वीडियो के URL मे m के बाद H2 जोड़े और सर्च, एंटर प्रेस करते है अगर आप ये काम कंप्यूटरों में करते हैं तो www. के बाद और YouTube से पहले h2 टाइप करके Enter दाबाय.
  4. इसके बाद आप डायरेक्ट h2 converter की website पर redirect हो जाएगा.
  5. इसके बाद फिर आपको song ka format और quality  दिखेगा  इसमें नीचे दिखाये start के button पर क्लिक करे.
  6. अब आपको डाउनलोड का बटन मिल जाएगा इस पर क्लिक करके सफलतापूर्वक सॉन्ग को डाउनलोड कर सकते हैं.

YouTube से mp3 song kese download करे

यदि आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो ये तरीका आपके लिए बहुत ही आसान है.

  1. आपको सबसे पहले गूगल से videoder एप्प इंस्टॉल करना है. आप चाहें तो लिंक से भी APK डाउनलोड कर सकते हैं.
  2. इसके बाद एप को ओपन करना है फिर बाद में होम पेज पर दिखाई सर्च बार में वीडियो सर्च करें आपको डाउनलोड करना है आप चाहें तो यूट्यूब से वीडियो का लिंक भी पेस्ट कर सकते हैं.
  3. अब आपको सारे वीडियो दिखाई देगा इनमें से जो भी आपको डाउनलोड करना है उसे play करे.
  4. वीडियो के राइट साइड में डाउनलोड का बटन मिल जाएगा इसे क्लिक करें.
  5. अब आपको वीडियो के सारे फॉर्मेट के डाउनलोड लिंक मिल जाएंगे इसमें mp3 songs की Quality चुने.
  6. फिर बाद में एक पॉप अप ओपन होगा इसमें start download के बटन पर क्लिक करके गाने को डाउनलोड कर लें डाउनलोड किया गाना आपके मोबाइल के videoder फ़ोल्डर में आ जाएगा.

निष्कर्ष =  हमने आपको आज YouTube से mp3 song download करना बताया है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने फ्रेंड के साथ शेयर जरूर करें.

Scroll to Top