12 वी के बाद पायलट कैसे बनें? 12 ke baad pilate kaise bane

अगर आप खुले आसमान में परिंदों की तरह उड़ना चाहते हैं तो आपका यह ख्वाहिश भी पूरा हो सकता है वर्तमान की प्रत्येक क्षेत्र मैं आप अपना भविष्य बना सकते हैं वशर्तें आपको सही मार्गदर्शन मिल सके।

स्टूडेंट्स के अपने अलग अलग सपने होते है कोई इंजीनियर बनना चाहते हैं तो  तो कोई टीचर बनना चाहता है और कुछ स्टूडेंट का सपना होता है कि वह पायलट बने हैl

पायलट बहुत तरह के होते हैं कमशिर्यल पायलट और एयर फोर्स मे पायलट आसान भाषा में कहा जाए तो पायलट एक एयर crew officer होता है जिसका काम विमान की उड़ान पर कंट्रोल और उसके संचालन का होता है।

अगर आप पायलट बनने का सपना देख रहे हैं तो और आपको यह नहीं पता कि पायलट बनने के लिए क्या – क्या करना चाहिए तो हम आपके लिए यह पोस्ट लाये है जिसे पूरा पढ़कर आप पायलट बनने की तैयारि सरलता से कर सकते हैl

वह सभी स्टूडेंट जिन्हें भारतीय वायुसेना में पायलट बनने की इच्छा है उन्हें एयर फोर्स कॉमन Admission test (AFCAT) या combined Defence service Examination (CDS) जैसी प्रवेश एग्जाम में उत्तीर्ण होना पड़ता हैl

 पायलट बनने के लिये क्षेत्र में आपके जाना होगा और बारहवीं की बाद पायलट कैसे बने इसके लिए आपको किस प्रकार की स्टडी करनी होगी इसकी जानकारी का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है यह आपको इस पोस्ट के जरिए से मिल जाएगी यह जानने के लिए हमारा यह पोस्ट पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

12 वी के बाद पायलट कैसे बनें? 12 ke baad pilate kaise bane

पायलट बनने के लिए क्या करें?

पायलट बनना बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है पायलट प्रोफ़ेशन मैं सही जानकारी तथा मार्गदर्शन ना मिल पाने के वजह से बहुत सारे छात्रों को इसमें सफलता नहीं मिल पाती है।

अगर आप अपना भविष्य पायलट में बनाना चाहते हैं तो आपको पायलट बनने की कोई जानकारी होनी चाहिए की पायलट बनने के लिए क्या करना चाहिए और इनके लिए आपको किस तरह की पढा़ई करना पड़ेगा पॉयलट बनने के लिए क्या करें इसके बारे में नीचे दिया गया है-

  1. सबसे पहले दसवीं क्लास पास करें।
  2.  11 वी क्लास से साइंस स्टीम से सेलेक्ट करें।
  3. साइंस स्ट्रीम में पीसीएम फिज़िक्स, केमेस्ट्री मैथ भी से चुनकर बारहवीं कक्षा पास करें।
  4. 12वीं कक्षा मैं कम से कम 50% अंकों के साथ पास करेंl
  5. अपने इंग्लिश भाषा को मजबूत करें।

पायलट बनाने में कितना समय लगता है?

पालन बनाने के लिए आपको Directorate General of Civil (DGCA) व गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के माध्यम से मान्यता प्राप्त किसी प्लाइंग कबल में एडमिशन लेना होगाl

इसके साथ ही साथ आपके स्टूडेंटस पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई और पायलट बनने के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा।

एग्जाम पास करने के बाद आपको ट्रेनिंग पूरा करने होती है इस पूरी प्रक्रिया से आप भारत में पायलट बनने के लिए करीब दो से 3 साल का वक्त लग जाता है भारत में पायलट बनने के लिए आपको लगभग साल का समय लग जाता है वहीं विदेश में 1 साल से ही पायलट बन सकते हैं।

Also Read: ट्रेन का अविष्कार किसने किया?

Pilot Training fees

पायलट ट्रेनिंग की फीस अलग अलग संस्थाओं से अलग अलग होती है फीस इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह के कॉलेज से पायलट ट्रेनिंग कोर्स कर रहे है फिलहाल इसकी फीस 30,00,000 से 40 लाख के बीच होती हैl

यदि आप कुछ अधिक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो वहाँ पर उसकी फीस 50,00,000 से 70 लाख भी हो सकती हैl

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि 12वीं कक्षा के बाद पायलट कैसे बनें? Pilot बनने में कितना समय लगता है और पायलट ट्रेनिंग फीस कितनी होती है पायलट बनने के लिए क्या करना चाहिये उम्मीदें या पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

1 thought on “12 वी के बाद पायलट कैसे बनें? 12 ke baad pilate kaise bane”

Comments are closed.