आर्ट्स में कौन – कौन सी जॉब होती है?

आर्ट्स में कौन - कौन सी जॉब होती है?

अगर आप सोचे तो आपको ऐसे बहुत सी अच्छी नौकरियाँ याद आएंगी जिन्हें आप आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करके भी प्राप्त कर सकते हैं आज इस पोस्ट में हम इसी विषय में बताएंगे कि आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद आपको कौन कौन सी नौकरियां कर सकते हैं।

कोई विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ने के बाद किन किन क्षेत्रों में नौकरियां पा सकता है या फिर वह आगे आर्ट स्ट्रीम से और पढ़ाई करके कौन सी डिग्री पा सकता है ताकि उसे भविष्य में और भी बेहतर पद नौकरी मिल सके जाने के विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम के बाद कौनसी जॉब कर सकते हैं।

आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?

दसवीं के बाद अगर आपने आर्ट्स स्ट्रीम चुननी होगी तो आप इस के अंत तक आने वाले सब्जेक्ट की पढ़ाई करते है इसमें हिंदी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, पॉलिटेक्निक साइंस, भूगोल, इतिहास जैसे अनेक सब्जेक्ट होते हैं।

12th  पूरी हो जाने के बाद ग्रैजुएशन में दाखिला ले सकते हैं जिसमे आप बी ए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स का कोर्स करते हैं जो की एक अंडर ग्रैजुएशन की डिग्री होती है और अगर आप आर्ट्स सिस्टम से एक अच्छी नौकरी चाहते है।

तो आपको कम से कम ग्रैजुएशन तो पूरी कर लेना ही चाहिए हालांकि बारहवीं पास आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए भी नौकरियां उपलब्ध हैं परन्तु सरकारी नौकरियों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रोफेशनल के लिए सामान्यतः उससे अधिक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

Also Read: IPS बनने के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए?

आर्ट्स से क्या क्या बन सकते हैं?

अगर हम Arts सब्जेक्ट को लेकर पड़ते हैं तो हमारे पास क्या क्या ऑप्शन है हम आर्ट्स के क्या बन सकते हैं हम एक एक करके सभी करियर ऑप्शन के विषय में आप लोगों को बताएंगे-

  1. वकील
  2. फैशन डिज़ाइनर
  3.  शिक्षक
  4. जो ग्राफिक डिजाइनर
  5.  सॉफ्टवेयर डिप्लोमा
  6. होटल मैनेजमेंट
  7. गवर्नमेंट जॉब
  8. इन्वायरमेंट मैनेजमेंट
  9. Journalists

अच्छी नौकरी के लिए आर्ट्स स्ट्रीम से 12 वीं के बाद निम्न कोर्स कर सकते हैं

  • B.A = इसके बारे में तो सबको पता होता ही है आर्ट्स स्ट्रीम के अधिकतर छात्र 12 वीं के बाद ग्रैजुएशन के बाद बी ए ही करते हैं बी ए का मतलब सिम्पल ग्रेजुएशन है जो आप आर्ट सिस्टम के किसीसब्जेक्ट में कर सकते हैं।

गैर साइंस और गैर कॉमर्स सब्जेक्ट जैसे – साहित् ,इतिहास,भूगोल, राजनीतिक विज्ञान और बहुत सामाजिक विज्ञान में आप BA कर सकते है।

  • BFA = बैचलर ऑफ Fine arts, बैचलर ऑफ आर्ट्स से थोड़ा अलग कोर्स होता है Fine arts के अंतर्गत पेंटिंग, संगीत, फोटोग्राफ़ी, डांस इत्यादि जैसी चीजें आती हैं।

जिनमें ग्रजुएशन की तरह यह कोर्स भी तीन सालो का ही होता है जिसमे आपको पेंटिंग, नृत्य आदि सीखने को मिलते हैं इन जैसे क्षेत्रों में अगर आप करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह कोर्स बेहतरीन विकल्प रहेगा।

  • Journalism and mass communication = हमने ऊपर बताया है कि आर्ट्स स्ट्रीम लेकर पत्रकार भी बना जा सकता है और उसके लिए यही कोर्स करने की आवश्यकता होती है यह एक ऐसा कोर्स है।

जिसकी काफी मांग है और इसके बाद आप सरलता से नौकरी भी पा सकते हैं इन कोर्स के एम सब्जेक्ट मीडिया एथिक्स मास कम्यूनिकेशन, एडिटिंग, रिपोर्टिंग, लैंग्वेज और ट्रांसलेशन कम्युनिकेशन स्किल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया आदि रहते हैं।

  • होटल मैनेजमेंट कोर्स = हमारे देश में पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है जिसका काफी तेजी से विकास हो रहा है और इसी के साथ रोजगार के अवसर भी तेजी से पैदा हो रहे होटल मैनेजमेंट का कोर्स इसी के अंत तक आता है आप होटल मैनेजमेंट में तीन सालों का डिग्री कोर्स का डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं इसे करने के बाद आप को सरलता से कहीं भी जॉब मिल सकती है।
  • BBA ( बैचलर ऑफ बिज़नेस Administration) = आपने बीबीए का नाम अगर सुना है तो बीबीए उसकी पहली की डिग्री कही जाती है मैनेजमेंट के क्षेत्र में अगर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बीबीए कर सकते हैं जो कि 3 साल का कोर्स होता है और बीवी करने के बाद आप एम बी ए जानें मास्टर ऑफ बिज़नेस ऐड्मिनिस्ट्रेशन में एडमिशन ले सकते हैं बीबीए में आप फाइनेंशियल मैनेजमेंट मार्केटिंग इकोनॉमिक्स हो मन रिसोर्स मैनेजमेंट अकाउंटिंग और बिज़नेस कम्यूनिकेशन पढ़ सकते हैं।
  • Event management कोर्स = Event मैनेजमेंट का कोर्स तीन सालों का होता है या फिर अपना खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं इसमें मुख्य रूप से मुख्य events का अभियान, प्लानिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, बिज़नेस जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स उनके लिए है जिनके पास घटनाएँ का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक कौशल और क्षमता है जिनके प्रोग्राम में आम जनता अधिकारिक कर्मचारी सदस्यों और अन्य दर्शक भी तरीके से शामिल हो।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Arts से आप कौन कौन सी जॉब कर सकते हैं? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।