बीपीएससी की तैयारी कैसे करें 2022?

दोस्तों आज हम आप सभी को बताएंगे अपने इस पोस्ट के माध्यम से ही बीपीएससी की तैयारी कैसे करें बीपीएससी पीटी की तैयारियों को समय कम आधुनिक भारत बिहार ओर करंट अफेयर्स पर फोकस करें डेली तीन से चार सेट की प्रैक्टिस करेl

बीपीएससी की तैयारी कैसे करें BPSC – PT 66 वीं परीक्षा में महज कुछ ही दिन बचे है ऐसे में अभ्यर्थियों के दिमाग में यह प्रश्न चल रहा है कि क्या पढ़ें जिससे वह बीपीएससी की तैयारी अच्छे से कर सकें।

बीपीएससी की तैयारी कैसे करें?

BPSC की तैयारी कैसे करें?

BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्प है ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न आते हैं एवं इस परीक्षा मे प्राकृतिक सिर्फ अर्धकारी (Qualifying) होती है मतलब की इस परीक्षा में आप के माध्यम से अर्जित किए गए अंकों की मैरिज सूची में नहीं जोड़ा जाएगाl

प्रारंभिक परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी और हर एक प्रश्न के लिए एक नंबर निर्धारित किया है यानी प्रारंभिक परीक्षा को 150 अंकों की होगी परीक्षा की अवधि में 120 मिनट तय की गई हैl

BPSC के लिए उम्र

BPSC एग्जाम देने वालों के लिए कम से कम और अधिक दम आयु सीमा सभी वर्गों के लिए अलग अलग होती है जो नीचे दी गई है-

  • सामान्य वर्ग के लिए पुरुष की अधिकतम उम्र 37 साल एवं महिलाओं की अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गयी है।
  • इसकी न्यूनतम आयुसीमा सभी वर्ग के लिये  20+ साल निर्धारित की गई है।
  • वहीं ओबीसी एवं अन्य वर्गों के लिये पुरुष एवं महिला दोनों के लिए अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।

BPSC की तैयारी कैसे करें?

BPSC की तैयारी करने के लिए आप पुराने प्रश्न पत्रों का एनालिस्ट कर सकते हैं और समझ सकते हैं कि इस परीक्षा में क्या क्या पूछा जाता है और कितना वक्त मिलता है इसके पेपर किस प्रकार से आते हैl

 यह सब समझने के बाद आप अच्छे से तैयारी कर पाएंगे इसके अलावा (NCERT) , कॉमीपेटीव books सामान्य ज्ञान आधुनिक भारत का इतिहास एवं अन्य किताब पढ़ सकते हैंl

 बीपीएससी की एग्जाम पास करने के बाद आपके पास  सरकारी पदों पर भर्ती अफसर होते है जिससे आपकी सैलरी की अच्छी मिलती है साथ ही यदि आपकी ड्यूटी के जरिये किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है इसका मुआवजा भी आपके परिवार को मिलते हैं।

BPSC Full Form क्या है?

अपने हिंदी में जान ही लिया होगा कि पी एस सी का मतलब बिहार लोक सेवा आयोग परन्तु अब हम आपको बीपीएससी का वास्तविक मतलब बताते है l

बीपीएससी का अंग्रेजी में वास्तविक मतलब Bihar public service Commission होता है इसे हिंदी में बिहार लोक सेवा आयोग के नाम से भी जाना जाता हैl BPSC चार अंग्रेजी अक्षरों से मिलकर बना है जो बीपीएससी है तथा यहा पर ब का मतलब बिहार, p का मतलब Public, S का मतलब service तथा C का मतलब Commission होता हैl

एजुकेशन क्वालिफिकेशन्सन

  • BPSC के लिए क्वालिफिकेशन की बात करे तो आप एक ग्रैजुएशन पास होता अनिवार्य है चाहे वह कितने भी नम्बर लेकर ग्रेजुएशन में पास हुआ हो।
  • इसके अलावा आवेदक को ग्रेजुएशन बिहार के किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज से ही ग्रेजुएशन का होनी चाहिए।
  • जो विद्यार्थी स्नातक कर रहे हैं वे लास्ट सेमेस्टर में हो तो भी एग्जाम के लिए अप्लाई कर के एग्जाम दे सकते हैं।
  • डिप्लोमा किए हुए विद्यार्थी बी पी एस सी एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।
  • बीपीएससी के लिए क्वालिफिकेशन के तौर पर बीपीएससी का एग्जाम देने के लिए विद्यार्थी कोई भी स्टीम से ग्रैजुएशन कर सकता है।

Also Read: गांव में पैसे कमाने के तरीके Best idea for earn money

बीपीएससी का वेतन

यदि आप बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं या बीपीएससी में एग्जाम देकर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको वेतन का भी पता होना चाहिए यदि BPSC के वेतन की बात करें तो बीपीएससी की बड़े अधिकारियों का वेतन 51,000 से ज़्यादा होता है यदि छोटे पद पर वेतन की बात करें तो छोटे पद के अधिकारियों की सैलरी 20,000 से अधिक होती है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि BPSC की तैयारी कैसे करें तथा भी पीएससी के लिए उम्र और बीपीएससी की फुल फॉर्म क्वालिफिकेशन तथा इसकी सैलरी कितनी होती है उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होंगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

1 thought on “बीपीएससी की तैयारी कैसे करें 2022?”

Comments are closed.