How to connect Smartphone to TV in Hindi?

वर्तमान का समय डिजिटल हो गया है सारे कार्य डिजिटल तकनीक से किया जा रहा है क्योंकि डिजिटल से हमारे कार्य आसानी से और जल्दी हो जाता है कोई भी डिवाइस एक दूसरे से आसानी से कॉन्टैक्ट कर सकते हैंl

 वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी इतनी स्मार्ट हो गयी है की घरो में एलईडी सामान्य फ़ोन की जगह स्मार्टफोन आने लगे हैं जिससे टीवी पर अपने मनपसंदीदा सीरियल मूवी कोई सही चैनल स्मार्टफोन से कनेक्ट करके टीवी पर देख सकते हैंl

जब हम अपने फोन टीवी में कोई ऐक्टिविटी करते हैं तो हम सभी को ऐसा लगता है कि वह किसी टीवी में देखने पर अत्यधिक अच्छा लगता तो अब ऐसा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि टीवी स्मार्टफोन को कनेक्ट करके हम कोई भी चैनल टीवी पर देख सकते हैंl

How to connect Smartphone to TV in Hindi?

How to connect Smartphone to TV?

 मोबाइल को एलईडी टीवी से कनेक्ट करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं इनका इस्तेमाल करके आप सभी अपने मोबाइल को टीबी लेड से कनेक्ट कर सकते हैंl

 परन्तु यहाँ पर हम आपको कुछ सरल और ज्यादा उपयोग किए जाने वाले ऑप्शन को बताने वाले हैं इनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही सरलता से अपने मोबाइल को टीबी से कनेक्ट कर सकते हैं और मोबाइल की फ़ाइल्स को टीवी पर ले कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं।

Also Read: व्हाट्सएप Hacks कैसे करें? How to hack whatsapp?

USB Code से LED कैसे Connect करे

मोबाइल की फाइल को टीवी पर देखने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण में यूएसबी केवल है यू एस बी केवल के द्वारा आप अपने एलईडी टीवी को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं यूएसबी केबल से मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना बहुत ही आसान होता है।

  • आपको अपने यूएसबी केवल को एलईडी टीवी के यूएसबी पोर्ट में लगाना है, और यूएसबी की चार्जिंग पिन को अपने चार्जिंग पोर्ट मे लगाना हैं।
  •  इसके पश्चात आपको अपने मोबाइल में फाइल ट्रांसफ़र के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है इसमें आपके एंड्रायड फाइल ट्रांसफर को on कर देना है।
  • इसके पश्चात् आपको अपने टीवी एलईडी के मेनू में यूएसबी सेलेक्ट करना होगा यूएसबी सेलेक्ट करने के बाद आपके टीवी पर वह सारे फ़ोल्डर दिखाई देंगे जो आपके मोबाइल फ़ोन में है।
  •  अब आप अपने मोबाइल फ़ोन के सारे फ़ोल्डर को अपने एलईडी पर एक्सेस कर सकते हैं, यहाँ पर आपके जीस फ़ोल्डर में जो फाइल या मुँह भी पड़ी हो वहा से उसको सेलेक्ट करके Access कर सकते हैं और एलईडी टीवी की बड़ी स्क्रीन पर मोबाइल की किसी भी मूवी को देख सकते हैं।

HDMI केबल मोबाइल टीवी कैसे चलायें?

वर्तमान के वक्त में एचडीएमआई पोर्ट सभी स्मार्ट एलईडी टीवी और नॉन स्मार्ट एलईडी टीवी में उपलब्ध होता है यदि आप किसी कारण से अपने टीवी को यू एस बी केवल की मदद से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं तो ये आपके बड़े काम का उपाय है इसकी मदद से आप बड़ी सरलता से अपने एंड्रॉयड मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते है-

  • अब बात आती है की मोबाइल में एचडीएमआई पोर्ट किस जगह पर उपस्थित हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉप या कंप्यूटर मार्केटिंग से मिनी एसडीएमआई केवल लेनी होगी इस मिनी एसडीएमआई केवल का एक सिरा टीवी की एचडीएमआई पोर्ट से कनेक्ट होगा और दूसरा सिरा जो कि छोटा होगा मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट से कनेक्ट होगा।
  • अब आपको टीवी से रिमोट को लेकर उस में एसडीएमआई मोड को एनेबल करना है।
  • इसके पश्चात्त कुछ ही पल में आपके TV मोबाइल की स्क्रीन दिखाई देने लगे गी इस प्रकार आप एचडीएमआई पोर्ट का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से टीबी को सरलता से कनेक्ट कर सकते है।

निष्कर्ष = आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की आप मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें आप अपने नॉन स्मार्ट टीवी और स्मार्ट टीवी को मोबाइल के साथ जोड़कर मोबाइल की स्क्रीन अपने टीवी में देख सकते हैं इनमें से आपको जो भी तरीका सबसे आसान लगा हो आप उसका यूज़ कर सकते हैं उम्मीद है यह पोस्ट आपकों पसंद आयी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।