इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड? How to download Instagram story?

इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड कैसे करें? या फिर स्टोरी कैसे सेव करें इन सभी प्रश्नों के उत्तर आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको मिल जाएंगे आज के समय का इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसे सभी लोग इस्तेमाल करते हैं और अपने से सम्बन्धित सभी अच्छी बातों को उस पर शेयर करते रहते हैं कुछ साल पहले इंस्टाग्राम में लोग सिर्फ अपनी फोटो को अपलोड कर सकते थे फिर बाद में वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन भी आ गया और आज के समय में  Instagram story जैसा नया फ़ीचर अपडेट हुआ और बहुत कम समय में ही सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला फीचर बन गया.

आप भी इंस्टाग्राम ओपन करते ही सबसे पहले इंस्टास्टोरी के टैब को ओपन करते होंगे क्योंकि इसमें ही आपको आपके फ्रेंड्स के अपडेट्स मिलते हैं की आपके दोस्तों ने नया फ़ोन लिया है, या कोई गाड़ी, जन्मदिन की बधाई ये सभी अपडेट्स स्टोरीज सेक्शन मैं मिल जाते हैं आपको हम बता रहे है की इंस्टाग्राम स्टोरी को फेसबुक ने जनवरी 2019 को पेश किया था  एंडाइड और आईओएस  दोनों को ऐप स्टोर में एक अपडेट पैच  के साथ ये विकल्प इनबल किया गया था जब इंस्टा stories लॉन्च हुआ है तब से  app उपयोगकर्ता की तेजी से बढ़ोतरी हुई है और इंस्टाग्राम का यूजर सबसे काफी बढ़ गया है

इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड? How to download Instagram story?

Instagram story download कैसे करे?

आपको किसी भी User के अकाउंट की स्टोरी अच्छी लगी और आप उसे सेव करना चाहते हैं. तो आप उसे सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि Instagram story save करने का अभी तक कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है लेकिन 3rd. पार्टी ऐप की सहायता से आप इंस्टाग्राम स्टोरी सेव कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते है उस 3र्rd party एप्प के बारे में जो की आपको इंस्टाग्राम स्टोरी सेव करने में मद्दद करेगी.

ऐन्ड्रॉइड मोबाइल में इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे सेव करें?

प्ले स्टोर की सहायता से आप Instagram story saver app को install कर सकते है. वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे ऐप्स और वेबसाइट उपलब्ध है इसके आधार पर आप स्टोरीज को अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर मैं सेव कर सकते है आप ऐप स्टोर से कोई सी भी स्टोरी saver app download कर सकते है परन्तु हम आपको वही app इस्तेमाल करने के लिए बताएंगे जो हमने इस्तेमाल किया है. Also Read: भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? Who is the president of india?

Instagram story saver app

आप अपने फ़ोन में इंस्टा स्टोरी सेवर सर्च करे. इसके बाद जो भी आपको पसंद आये उसको डाउनलोड करें इसके बाद आपको Insta story सेवर ऐप को ओपन करना है उसे इंस्टाग्राम आईडी से लॉग इन करना है फिर इस ऐप को ओपन करके आपको जिस भी अकाउंट की स्टोरी सेब करनी है उसे ओपन करके सेब स्टोरी के विकल्प पर क्लिक कर सकते है. Insta story सेवर app की main page पर सभी की स्टोरीज दिखाई देगी आपको किसी की भी स्टोरी अच्छी लगती है तो आप उसी वक्त उसे डाउनलोड कर सकते हैं. आपको जो भी पसंद आए फोटोस वीडियो और स्टोरी आप उसे तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं.

निष्कर्ष = उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी “Instagram story download कैसे करें” पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

1 thought on “इंस्टाग्राम स्टोरीज डाउनलोड? How to download Instagram story?”

Comments are closed.