SIM Port कैसे करें? How to port any Sim?

दोस्तों आज के वक्त में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इंटरनेट का उपयोग नहीं करता होगा आज का समय ऐसा है की सभी लोगों को तेज इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और अच्छा नेटवर्क चाहिए होता है, परंतु कभी कभी हम ऐसे नेटवर्क को सेलेक्ट कर लेते हैl

जिनमें यह सही फायदे सिर्फ नाम के लिये ही होते है इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है अपना नंबर दूसरे टेलीकॉम कंपनी में port कैसे करें तो चलिए जानते हैं विस्तार पूर्वक से और इस पोस्ट को पूरा लास्ट जरूर पढ़ें।

How to port any Sim

एयरटेल, VI, और Jio, BSNL कोई सा भी सिम पोर्ट कैसे करें?

आप सभी लोगों ने अपने आसपास के लोगों से कभी न कभी यह कहते हुए अवश्य ही सुना होगा कि नेटवर्क की स्पीड नहीं आ रहे हैं और नेटवर्क अच्छे नहीं आ रहे हैl

एवं कॉल ड्रॉप की परेशानी भी हो रही है यदि आप लोगों की भी यही समस्या है तो हमारा यह लेख आप सभी लोगों के लिये बहुत ही ज्यादा लाभदायक होने वाला है हमारे इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें इसे पढ़कर आप अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

Also Read: एयरटेल का मालिक कौन है? Airtel ka malik kaun hai?

मोबाइल नंबर Port क्या होता है?

दोस्तों वर्तमान के वक्त में भी ऐसे ही बहुत सारे लोग है जिन्हें मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP) के विषय में कुछ भी नहीं पता यह एक ऐसी सेवा होती है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल नम्बर को बिना बदले किसी दूसरे मोबाइल कंपनी की सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैंl

जैसे –  यदि आपका मोबाइल नंबर VI  का है और नेटवर्क अच्छे नहीं आ रहे हैं तो आप अपना नंबर बिना चेंज किए इसी नंबर मे जिओ में पोर्ट करा सकते है, अभी तक मोबाइल नंबर porting सिर्फ अपने ही राज्य से करा सकते हैंl

यानी कि आप यदि उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप उत्तर प्रदेश के ही किसी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी से यह सेवा ले सकते हैं राजस्थानी या किसी अन्य राज्य से नहीं ले सकते हैl

परन्तु अच्छी बात यह है की एक राज्य से दूसरे राज्य में सिम पोर्ट को TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने approve कर दिया है ताकि जल्द ही सभी दूरसंचार ऑपरेटर इस अंतरराज्य एमएनपी सेवाओं को एक्टिवेट कर देंगे।

 SIM Port कैसे करें?

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में एसएमएस टाइप करें।
  2.  मैसेज में port लिखें और इस पेज देकर अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर लिखे हैं एग्ज़ैम्पल के लिए मैसेज को इस प्रकार का होना चाहिए PORT 0123456789
  3. इसके बाद इस मैसेज को इस नंबर 1900 पर भेज दें।
  4.  मैसेज भेजने से पश्चात उसी मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमे यूपीसी को लिखा होगाl
  5. इसी UPC Code से आपका मोबाइल नंबर पोर्ट होगा यह UPC कोर्ट सिर्फ चार दिनों के लिए Valid होता हैl
  6. इसके बाद आप अपना नंबर जिस कंपनी में Port करवाना चाहते है उसके नजदीकी सर्विस सेंटर जाये वहाँ आप चाहे तो किसी मोबाइल शॉप या ऑनलाइन सेंटर में भी जा सकते है।
  7. इसके पश्चात् shop पर मैसेज में आए यूपीसी कोर्ट की सहायता से आप किसको पोर्ट कर देता हैl
  8. इसकी पश्चात मोबाइल नंबर port होने में 2 से 3 दिन लग जाता हैl
  9. वह दुकानदार ही बता देगा कि आपका नया सिम कब ऐक्टिव हो जायेंगे आपका पुराना सिम जब चलाना बंद हो जाए समझ लीजिये की new SIM एक्टिवेट हो गया है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि किसी भी नंबर को किसी भी मोबाइल कंपनी में बिना नंबर चेंज किए तो Port कराना ओर उस नेटवर्क की सर्विस का मज़ा ले सकते हैं उम्मीद है कि आप को पसंद आई होंगी और इससे आपको आवश्यक ही सहायता मिली होगी तो यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें यदि आपको अब कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तो हमें कमेंट करें बताएं और यह भी जरूरी कमेंट करें कि आपका किसी कंपनी का नंबर है और आप उसमें किसी कंपनी में पोर्ट कराना चाहते हैं।

1 thought on “SIM Port कैसे करें? How to port any Sim?”

Comments are closed.