KVS PRT क्या है? KVS PRT Syllabus

KVS PRT: आप में से काफी सारे केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्राइमरी शिक्षक बनने का सपना देखे होंगे केंद्रीय विद्यालय संगठन PRT/TGT/PGT की विभिन्न पदों की भर्ती के लिए KVS एग्जाम आयोजित करती हैl

KVS की विभिन्न पदों की परीक्षा का सिलेबस अलग अलग है पीआरटी प्राइमरी टीचर को एग्जाम पैटर्न और सिलेबस अलग है और टीजीटी, पीजीटी का अलग है आज की इस पोस्ट में हम आपको KVS PRT Syllabus से संबंधित सभी प्रश्नों को विस्तारपूर्वक से बताएंगे।

kvs prt

KVS PRT क्या है?

KVS पीआरटी का फुल फॉर्म “केन्द्रीय विद्यालय संगठन प्राइमरी टीचर” हैं केंद्रीय विद्यालय के प्राइमरी शिक्षकों संक्षिप्त में KVS PRT कहते है केंद्रीय विद्यालय संगठन प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से पांच) के शिक्षकों की भर्ती के लिए KVS PRT एग्जाम के माध्यम से करायी जाती है केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी शिक्षक परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विद्यालय संगठन ही करते है।

KVS PRT के लिए एलिजिबिलिटी

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा किसी भी स्टीम से पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदक भारतवासी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डीएलएड कोर्स किया होना चाहिए।
  • उम्मीदवार प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षण को और किया होना चाहिए।
  • उम्मीदवार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास होना अनिवार्य हैl
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर डिग्री कोर्स बीएड किया होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल होना चाहिए।
  • सीटीईटी पेपर उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा दोनों ही आना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का ज्ञान होना चाहिए।

Also Read: SSC क्या है? SSC ka full form kya hai?

शिक्षा शास्त्र

  • बच्चों का बचपन और विकास, विकास में परिपृक्षय शारीरिक मोटर विकास सामाजिक और भावनात्मक विकास बचपन
  • शिक्षा और पाठ्यक्रम, शिक्षण शिक्षाथि और शिक्षण ज्ञान और पाठ्यक्रम, व्यक्तिगत विकास की सुविधा, आवेदन शिक्षण मे ज्ञान और जांच के तरीके , शिक्षार्थी और उनके संदर्भ ,शिक्षा पद्धति और शिक्षा में शिक्षण आईसीटी की प्रक्रिया।
  • कार्यप्रणाली, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए भाषा और प्रारम्भिक साक्षरता गणित की शिक्षा को समझना, सुनना और बोलना लिखना पढ़ना भाषा और संचार शिक्षण के लिए योजना, प्रबंधन।
  • विविधता, लिंक समावेशी शिक्षा विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, लिंक भी विद्यालय और समाज।

KVS Bharti Adhisochna 2022

केंद्रीय विद्यालय संगठन में विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त कर के अपना भविष्य बनाने के इच्छुक अपने सभी आवेदकों के उम्मीदवारों के हम बताना चाहते है की रक्त कुल 6000 पदों पर भर्ती हेतु  KVS Bharti Adhisochna 2022 को जारी कर दिया गया है जिसके जरिये ऑनलाइन पे ऑफलाइन आवेदन की तिथियों को जल्द ही जारी किया जाएगा जिसकी पूरी जानकारी वे आवेदन प्रक्रिया की जानकारी हम आपको इस पोस्ट विस्तारपूर्वक से बता रहे है हमारा यह पोस्ट पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

आवेदन संबंधित है किन बातों का ध्यान रखना होगा?

  • सभी आवेदकों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा क्योंकि ऑफ़लाइन आवेदक मान्यता नहीं दी जाएगी।
  •  उम्मीदवारों की योग्यता भर्ती के अनुसार होना चाहिए।
  • आवेदकों के पास सभी दस्तावेजों की उपलब्धता होनी चाहिए।

KVS टीचर रिक्वायरमेंट की बड़ी भर्ती

पीआरटी, टीजीटी, PGT, Posts के माध्यम से हमारे युवा और इच्छुक उम्मीदवार अपने सुविधा अनुसार आवेदन करके अपना करियर बना सकते हैं इसके साथ ही साथ अपने कड़ी मेहनत को सार्थक कर सकते हैं इस संगठन पीजीटी, और टीजीटी के पदों पर निकाला बड़ी भर्ती जो की एक सुनहरा अवसर है हमारे युवाओं के लिये।

किन दस्तावेजों की जरूरत होंगी

  1. दसवीं और 12 वीं क्लास का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  2. आधार कार्ड।
  3.  पैन कार्ड।
  4. सक्षम आदिकारी माध्यम से जारी जाति प्रमाण पत्र।
  5. निवास प्रापण पत्र।
  6.  सभी दस्तावेजों की फोटो स्टेट

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया KVR PRT Syllabus  Or KVR PRT आवश्यक दस्तावेज उम्मीद पोस्ट आपको पसंद आई होंगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।