Paytm का KYC Verify कैसे करे?

Paytm यूजर के लिए भी केवाईसी (Know your Customer) वेरिफिकेशन कराना बहुत ही आवश्यक हो गया है एक पेटीएम केवाईसी कस्टमर को काफी ज्यादा लाभ मिलता हैl

 वहीं जिन्होंने पेटीएम Wallet को Upgrade नही किया है, उनके पेटीएम VIP कस्टमर को विशेष लाभ नहीं मिल पाता है, अगर आप भी पेटीएम से ऑनलाइन भुगतान करते हैंl

तो यह केवाईसी Guide आपके लिए ही होते है क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि Paytm Wallet का केवाईसी वेरिफिकेशन कैसे करें, पेटीएम में आधार कार्ड लिंक कराने का तरीका क्या है अपना पेटीएम केवाइसी अपडेट कैसे करे?

इसके अलावा आप जान लेंगे कि केवायसी वेरिफाई कराने के लाभ क्या क्या होते हैं आपको KYC वेरिफिकेशन क्यों करना आवश्यक है

paytm

पेटीएम केवाईसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

यदि आप पेटीएम केवाईसी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है तब जाकर आप पेटीएम केवाइसी कर सकते हैं और इसके लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।

  1. आधार कार्ड।
  2. ड्राइविंग लाइसेंस।
  3. वोटर आईडी।
  4. पैन कार्ड।
  5. पासपोर्ट।
  6. नरेगा कार्ड

Paytm केवाईसी क्या है?

KYC का Full form “ Know your Customer” है जिसे हम हिंदी अपने ग्रहों को जानें कहते हैं इसका मतलब जब कोई बैंक या वित्तीय संस्था अपने ग्राहकों की पहचान क्या पता सत्यापित करते हैं इस प्रक्रिया केवाईसी कहा जाता है।

और हम केवाईसी करवाने के लिये जिन डॉक्युमेंट्स को लेकर जाते है उन्हें केवाईसी डॉक्यूमेंट कहते हैं हमारे बहुत सारे काम हैं जिनमें केवाईसी करवाना महत्वपूर्ण है जैसे- बैंक अकाउंट खुलवाने में, सोने के निवेश के लिये ,लोन लेने ,का सिम कार्ड लेते समयl

इसी तरह पेटीएम में भी अपनी पहचान सत्यापित करवाने के लिए केवाईसी करवानाा आवश्यक हैl

Also Read: Singer कैसे बनें full information in Hindi?

Paytm KYC Center क्या है?

ग्राहकों की पहचान के लिए बैंक के माध्यम से केवाईसी की जाती है जो ग्राहक पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए उन्हें पेटीएम KYC सर्विस को अपडेट कराना होगा।

 जिसके अनुसार पेटीएम अपने उपयोगकर्ताओं की पहचान का पता कर सकती हैं पेटीएम केवाईसी में आप अपनी जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं उपयोगकर्ता से पेटीएम केवाईसी नहीं लिया जाता है यानी पेटीएम के वै सी करने के लिए आपको किसी भी प्रकार पर चांस नहीं देना होगा आप बिल्कुल मुफ्त में यह सेवा प्राप्त कर सकते हो।

Paytm KYC कैसे करे?

पेटीएम केवाईसी सेंटर खोलने के बाद अपने ग्राहकों का पेटीएम केवाईसी करने के लिए आपको नीचे दिए गए step को फॉलो करना होगा

  1. सबसे पहले आपको अपने ग्राहकी पेटीएम केवाईसी अपग्रेड करना होगा।
  2. आपको अपने कस्टमर को आई डी प्रूफ की आवश्यकता होगी तो कस्टमर ने आई डी प्रूफ लेकर उसका फोटो लेंl
  3. कस्टमर का पता और ज़रूरी जानकारी पूछेंl
  4. Paytm KYC Process पूरी होने के बाद ग्राहक के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इससे आपको कन्फर्म करना होगा।
  5. सिर्फ थोड़ी ही देर में आपके कस्टमर की पेटीएम केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।

पेटीएम केवाईसी के लाभ

पेटीएम केवाईसी करने के बाद आपको कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे जो आपको नीचे बताए गए हैं

  • पेटीएम केवाईसी होने पर बहुत से कैशबैक ऑफर भी मिलते हैl
  • पे टी एम Wallet के माध्यम से किसी के बैंक अकाउंट में और पेटीएम Wallet में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
  •  पे टी एम से आपका आधार कार्ड भी लिंक हो जाता है।
  • Paytm Wallet से आप एक महीने में 20,000 रुपये से अधिक खर्च कर सकते हैl
  • ₹1,00,000 भी एक साथ पेटीएम Wallet मे रख सकते हैंl

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि पेटीएम केवाईसी के लाभ और पेटीएम केवाईसी कैसे करें तथा पेटीएम केवाईसी फुल फॉर्म पेटीएम केवाईसी से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर हमने इस पोस्ट में आपको दिये पोस्ट आपको पसंद आई होंगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।