दोस्तों हमारे भारत देश में जिसतरह जनसंख्या की बढ़ोतरी हो रही है उस हिसाब से सरकारी नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है परन्तु छात्र अपनी पढ़ाई मेहनत और लगन के साथ करते हैं उनके लिए सरकारी नौकरी पाना थोड़ा सरल हो जाता हैl
तो आज के इस आर्टिकल में ऐसे बहुत्त सारी सरकारी जॉब में से एक RAS ऑफिसर के विषय में बताएंगे कि आरएएस ऑफिसर क्या है आरएएस कैसे बने इसके लिए रिक्वायरमेंट तथा सारा कुछ डीटेल मे बताएंगे तो चलिए जानते हैं

RAS क्या है (What is RAS Officer)
दोस्तो RAS का पूरा नाम राजस्थान ऐड्मिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Rajasthan Administrative service) है और यह एक सिविलियन पोस्ट के अंदर आते हैं और आरएएस का पोस्ट आईएएस को पहचान बहुत ही पॉपुलर फुल पोस्ट होती हैl
मतलब कि आरएएस के पास कुछ करने के लिए ज्यादा पावर होती है स्टेट लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट RAS को कहा जाता है एसआरएस की रेस्पॉन्सिबिलिटी भी काफी ज्यादा होती है।
क्योंकि यह स्टेट लेवल पोस्ट है और इस भी सैलरी भी काफी ज्यादा होती है और RAS की भर्ती RPSC (Rajasthan public service Commission) के माध्यम से होती है।
आरएएस की पोस्ट की भर्ती इस साल मे एक बार होती है जिसमें बहुत सारे कैंडिडेट्स का चयन होता है क्योंकि इस पोस्ट का जिम्मेदारी बहुत होती है और एक गवर्नमेंट को पावरफुल ऑफिसर चाहिए होता है और जब इसे पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद आपको राज्य प्रशासन से किसी पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है।
Also Read: 12 वी के बाद पायलट कैसे बनें? 12 ke baad pilate kaise bane
RAS की फुल फॉर्म और योग्यता
आरएएस की फुल फॉर्म “राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (Rajasthan public service commission) है RAS बनने के लिए आपके पास कुछ शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य होता है तभी आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है-
- 12th पास करें किसी भी स्टीम से
- ग्रैजुएशन पास करे और अच्छे नम्बर लाये।
- आपका ग्रैजुएशन किसी स्टीम से हो आप अप्लाई कर सकते हैं आपकी उम्र कम से कम 21 साल से 35 साल के बीच का होना चाहिएl
आरएएस कैसे बने?
- आरएएस बनने के लिए ऊपर बताये सभी विषयों में अपने आपको मजबूत करिए और रोजाना इन सभी को प्रैक्टिस कीजिए।
- अंग्रेजी अखबारों को रोजाना पड़ा अपने अंग्रेजी में जितना हो सके उतना सुधार करे और रोजाना अंग्रेजी के कुछ नए शब्द सीखने का कोशिश करें आप चाहे तो अपनी योग्यता अनुसार किसी कोचिंग को भी ज्वॉइन कर सकते हैं।
- अपने प्रतिदिन के भाषा में अधिक से अधिक वोकेबुलरी का इस्तेमाल करें ताकि वोकेबुलरी पर आपकी पकड़ अच्छी बन जाएगी और आपकी जुबान दी वोकेवलरी पर साफ होती जाएंगी सभी विषयों का गहन अध्ययन करेंl
- RAS की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए आप का गहन अध्ययन करना बहुत जरूरी है आरएएस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए ये जरूरी है कि आप पिछले 9 से 10 सालों के पेपर में हल करेंl
Also Read: Mobile Legends Redeem Code 2022 September
RAS की सैलरी कितनी होती है?
आरएएस अधिकारी सरकार के लिए काम कर रहे होते है तो उसको उसका मासिक वेतन तो मिलता ही रहता है इसके साथ ही साथ सरकार के जरिए से बहुत सारे फायदे भी मिलते है औसतन एक RAS अधिकारी की सैलरी ₹53,000 से ₹65,000 के बीच होती है इसके अलावा मेडिकल भत्ता, न्यूजपेपर भत्ता, पीएफ, सरकारी वाहन तथा सरकार की ओर से सुरक्षा भी दी जाती हैl
निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आरएएस क्या तथा आरएएस की फुल फॉर्म और योग्यता क्या होती है और RAS कैसे बने तथा आरएएस की सैलरी कितनी होती है? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होंगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
[…] Also Read: RAS क्या है? RAS Full Form kya hai? […]