SSC क्या है? SSC ka full form kya hai?

दोस्तों यदि आप भी SSC के विषय में बेहतर नॉलेज रखना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा जरूर पढ़ें  इसमे आपको पता चल जाएगा कि SSC क्या है? स्पेस में तैयारी कैसी कराई जाती हैl

इत्यादि सभी प्रश्नों के उत्तर आपको बहुत ही सरलता से मिल जायेगा अगर आप किसी केंद्र सरकार के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह परीक्षा सकते हैं इसलिए आज हम इसके विषय में जानकारी देंगेl

SSC ka full form kya hai

SSC क्या होता है?

दोस्तों आज हम जान लेंगे कि आखिर SSC क्या होता हैं एस एस सी कर्मचारी चयन आयोग का संक्षिप्त रूप होता है और अंग्रेजी में स्टाफ सलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) हैl

 यह Indian Government के माध्यम से बनायी गयी एक भर्ती प्रक्रिया और यह इंडिया के अलग अलग डिपार्टमेंट के कर्मचारी प्रदान करने के लिए रेस्पॉन्स लेबल होता है यदि आप का भी सपना सरकारी नौकरी करने का है तो आप भी SCC की तैयारी कर सकते हैं और अपने करियर को उज्ज्वल कर सकते हैंl

 एस एस सी से जॉब पाकर देश के एक अच्छे अधिकारी बन सकते हैं वर्तमान के समय सरकारी नौकरी मिलान बहुत ही कठिन हो गया है अधिकांश गांव के लोगों तक खासकर गरीबों तक यह इन्फॉर्मेशन नहीं पहुँच पाता है और वह लोग गवर्नमेंट जॉब से दूर हो जाते हैं।

Also Read: बीएड के बाद क्या करें? B.ED ke baad kya kare?

SCC Full form

SCC की Full form “ Staff Selection Commission ” होता है और हिंदी में भी कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जाना जाता है।

SCC का एग्जाम पैटर्न कैसा होता है?

एसएससी Competitive exam conduct करता है और यह ऊपर बताई गई बहुत सारे एग्जाम लेता है तो इस पैटर्न फिर दूसरी प्रतियोगिता परीक्षा हो जैसा ही होता है ,जिससे Maths, English, reasoning के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका स्तर ऊपर हमने बताया हैl

परीक्षाओं के माध्यम से अलग हो सकता है SSC के जरिये आप केंद्र सरकार से सरकारी नौकरी करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं सिर्फ जरूरत है एक लक्ष्य बनाकर उसकी कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करने की।

Also Read: 12 वी के बाद पायलट कैसे बनें? 12 ke baad pilate kaise bane

SSC के माध्यम से कौन कौन से एग्जाम कराए जाते हैं?

हमने आपको ऊपर बताया की SSC क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या है? लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि SCC के द्वारा कौन कौन से एग्जाम कराए जाते हैं यदि आपको नहीं पता है तो चली जानते है की SSC के माध्यम से कौन कौन से Competitive exam कराए जाते हैंl

SCC CGL : SCC CGL का पूरा नाम (Combined Graduate level) होता है इस परीक्षा को देने के लिए सनातक होना अनिवार्य होता है इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन का ग्रैजुएट होना जरूरी हैl

इस बिना ग्रैजुएट के आप इस एग्जाम के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं इसमें अलग अलग सरकारी विभागों के रिक्त पद को भर्ती के लिए ग्रैजुएट स्तर पर परीक्षा कराई जाती है और एसएससी सीजीएल लेवल की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है इसमें कम से कम प्रत्येक स्टूडेंट्स के उम्र18 से 27 के बीच होनी चाहिएl

एसएससी के लिए योग्यता

दोस्तों बहुत सारे छात्रों को समझ नहीं आता कि SCC एग्जाम को देने के लिये शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? तो चलिए जाते हैं इस प्रश्न का उत्तर SCC बहुत तरह के परीक्षाओं का आयोजन करती हैl

 इसलिए हर परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग होती हैं यदि आप 12 वी पास है तो अधिकांश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं यदि आप ग्रैजुएट हैं तो आप सरकार के माध्यम से आयोजित सरकारी आप सभी परीक्षाओं में बैठ सकते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है एसएससी क्या है तथा इसकी फुल फॉर्म और एस एस सी के माध्यम से कौन कौन से एग्जाम कराया जाता है, एसएससी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए उम्मीद है यह पोस्ट आपकों पसंद आयी होंगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे ।