सॉफ्टवेयर क्या होता है? What is Software?

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है की Software क्या होता है तो हमारा यह पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि इस पोस्ट में आपको सॉफ्टवेयर से रिलेटेड सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे तो चली जानते हैं कि सॉफ्टवेयर क्या होता है? सॉफ्टवेयर एक संग्रह होती हैl

Instruction, data या प्रोग्राम की जो कि कंप्यूटर को यह निर्देश प्रदान करते हैं एक विशिष्ट काम को पूरा करने की सरल लैंग्वेज में कहा जाए तो कंप्यूटर के किसी भी काम को करवाने के लिए कंप्यूटर की लैंग्वेज में लिखे गए निर्देशन का प्रोग्राम को ही सॉफ्टवेयर कहा जाता है।

वर्तमान के वक्त में सॉफ्टवेयर का उपयोग करीब उपकरणों में हो रहा है फिर वह चाहे आप की इस स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर, लैपटॉप सभी स्थानों पर आप को उपकरणों का हार्डवेयर नजर आता हैl

परंतु सॉफ्टवेयर नहीं लेकिन के नजर ना आने से भी यह उचित रूप से हार्डवेयर को कोई कार्य संपादन करने के लिए निर्देशित करता है।

कंप्यूटर दो चीजों से मिलकर ही बना है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर हार्डवेयर को हम छू सकते हैं परन्तु सॉफ्टवेयर को हम सिर्फ देख सकते हैं कंप्यूटर या लैपटॉप के स्क्रीन पर वर्तमान वक्त में जीतने भी उपकरण का उपयोग किया जाता है उन सभी चीजों में सॉफ्टवेयर प्रोग्राम मौजूद होता हैl

What is Software?

सॉफ्टवेयर क्या होता है(What is software)

सॉफ्टवेयर कई तरह के प्रोग्रामो का समूह होता है जो एक कंप्यूटर के विशेष काम को निष्पादन करता है हम अपने कंप्यूटर में जीतने भी टेक्स करते हैं, व सभी इस सॉफ्टवेयर के जरिए से होता है।

 सॉफ्टवेयर उन Set of instructions को refer किया जाता है जिन्हें कि fed किया जाता है, प्रोग्राम के फॉर्म मे जिससे वह पूरे कंप्यूटर सिस्टम को given कर सकें और साथ में दूसरे हार्डवेयर को process भी कर सकेl

यह वह Commands होते है जो की hardware को drive करते हैं, MS-Word जिसमें हम कुछ टाइप करते हैं फ़ोटोशॉप जिसमे हम फोटोज को एडिट करते हैं क्रोम जिसे इंटरनेट एक्सेस करते हैं जिसे ब्राउज़र भी कहा जाता है। Software ke exam – गूगल क्रोम, एमएस वर्ड, फ़ोटोशॉप ब्राउज़र इत्यादि।

Also Read: कंप्यूटर के मुख्य भाग कितने होते हैं?

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की परिभाषा (Definition of computer software)

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर निर्देशों और ग्रामों का एक संग्रह है इसकी सहायता से यूजर कंप्यूटर विशिष्ट तरह के कार्यों को संपूर्ण कर सकता है बिना सॉफ्टवेयर के यूज़र कंप्यूटर पर कार्य नहीं कर सकता है।

सॉफ्टवेयर के विभिन्न प्रकार (Types of Software)

कार्य के आधार पर सॉफ्टवेयर को दो भागों में बांटा गया है जो नीचे निम्नलिखित दिया गया है-

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर = सिस्टम सॉफ्टवेयर इस के नाम से ही समझ आ जाता है की यहाँ सिस्टम मतलब कंप्यूटर को चलाने में सहायता करता है वास्तव में सिस्टम सॉफ्टवेयर व सॉफ्टवेयर है, जो कंप्यूटर के इंटरनल Operation को नियंत्रित तथा संचालित करता हैl

 इनमें ऐसे कंप्यूटर प्रोग्राम होते है जो कि कंप्यूटर हार्डवेयर को संचालित करने में यूजर की मदद करते है ततः कंप्यूटर के माध्यम से किया जा रहा Operation को कंट्रोल करते हैl

जैसे कि इनपुट उपकरणों से डेटा प्राप्त करना, डाटा को मेमोरी में स्टोर करना तथा वहाँ से लाने का कार्य करना, प्रोसेसिंग करना, निर्देशन तथा डाटा का डिजिटल एनालॉग सिग्नल में बदले आदि सरल लाइन में कहा जाए तो सिस्टम सॉफ़्टवेयर की सहायता से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बीच समंवय होता है।

  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर =एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कि स्पेसिफिक कार्य को करने के लिए बनाया जाता है इन्हें प्रॉब्लम सॉल्विंग सॉफ्टवेयर कहते हैं यह हमारे रेगुलर कॉलेज लाइफ में होने वाले प्रॉब्लम्स को भी सरल बना देते है।

हम सभी लोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर जितनी भी सॉफ्टवेयर देखते है वह सभी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की एग्जाम्पल होते हैं इन्हें Apps” यही कहते है इन सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं आपको इसे इंस्टॉल करना होता है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है सॉफ्टवेयर क्या होता है तथा सॉफ्टवेयर की परिभाषा क्या होती है और सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।